अब इंडिया रहेगा ऑनलाइन

अब हर किसी के हाथ में होगा 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, 22 पर्सेंट का मिल रहा डिस्काउंट  

टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन्स की कीमत काफी कम हो गई है। वहीं, अगर आप कम दाम में बेस्ट कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए एक धांसू डील मौजूद है। इस धमाकेदार डील में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन जबर्दस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 17,999 रुपये है, लेकिन बिग दिवाली सेल में आप इसे 22 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो गई है। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर 9,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है। 

इनफीनिक्स नोट 30 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में दिए गए डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 580 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें NEG ग्लास भी मौजूद है।

फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
 
फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एआई कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस इनफीनिक्स फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। इनफीनिक्स का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- सनसेट गोल्ड, मैजिक ब्लैक और इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.