ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
KTM की न्यू 250 ड्यूक (Duke) भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। कंपनी ने इस में कुछ चेंजेस भी किए हैं। अब ये अपने पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर हो चुकी है। ऐसे में आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके माइलेज के बारे में बता रहे हैं।
यानी ये मोटरसाइकिल सिटी और हाईवे पर क्या माइलेज देती है, इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। बता दें कि KTM ने नए इंजन की टेक्नोलॉजी का खुलासा नहीं किया है।
KTM 250 ड्यूक की माइलेज रिपोर्ट
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू KTM 250 ड्यूक को जब टॉप गियर में 75 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाईवे पर दौड़ाया गया, तो बाइक ने 53Km का सफर के दौरान 1.34 लीटर फ्यूल की जरूरत हुई। इस दौरान इसका माइलेज 39.66 Km/l तक रहा।
दूसरी तरफ, जब इस सिटी में करीब 48Km तक चलाया गया। तब इसके लिए करीब 1.40 लीटर फ्यूल की जरूरत पड़ी। यानी यहां पर इसने 34.14Km/l का माइलेज दिया।
2 पीस फ्रेम बेस्ड मोटरसाइकिल
इस मोटरसाइकिल में अब स्टैंडर्ड तौर पर राइड-बाय-वायर और क्विक-शिफ्टर मिलता है। नए LC4c सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन में एक रीडिजाइन किया गया सिलेंडर हेड और एक बड़ा एयरबॉक्स है। बाइक नए 2-पीस फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें आपको नया व्हील और ब्रेक मिल जाएगा।
इस बाइक की हैंडलिंग को और भी मजबूत करने रखने के लिए कंपनी ने इसके वजन को लेकर काम किया है। ये बाइक वजन के मामले में लाइट वेट रहे इसके लिए कंपनी ने थोड़ा मोडिफिकेशन किया है। इसमें दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट मिलते हैं।