न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
NPCI Guidelines : अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें अगर आपने अब फोन पे, भारत पे और पेटीएम पे जैसे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल एक सालों तक के लिए बंद कर दिया तो उसको बंद कर दिया जाएगा।
इसे लेकर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और भुगतान से जुड़ें ऐप को निर्देश जारी कर दिया है। NPCI ने इसके तहत 31 दिसंबर तक एक बंद आईडी को बंद करने का निर्देश दिया है।
ऐसे में 31 दिसंबर से पहले यूपीआई ट्राजेंक्शन कर लें। NPCI का कहना है कि ऐसा करने से ट्रांजेक्शन और ज्यादा सेफ हो जाएंगे। इस समय देश में हर तीसरा शख्स UPI आईडी के द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
इसलिए उठाया कदम
NPCI ने ये कदम आम लोगों की आर्थिक सेफ्टी के लिहाज से उठाया गया है। काफी बार यूजर्स अपना मोबाइल नंबर बदल देते हैं। लेकिन UPI ID को बदलना भूल जाते हैं जब नंबर काफी समय से बंद हो जाते हैं तो वह किसी और को दे दिया जाता है लेकिन वह पुराने UPI से ही जुड़ा रहता है।
इसलिए इससे गलत ट्रांजेक्शन होने का खतरा रहता है। इस बारे में एनपीसीआई ने कहा, डिजिटल भुगतान क्षेत्र में ग्राहकों के लिए सुरक्षित लेन-देन अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए बैंकिंग सिस्टम के अंदर अपनी जानकारी की है।
रेगुलर तरीके से रिव्यू और वेरिफिकेश करना काफी जरुरी है। यूजर्स अपने खाते से लिंक अपने मोबाइल नंबर से जुडें UPI खाते को बंद नहीं करते हैं। इस गाइनडलाइन का उद्देश्य UPI यूजर्स को एक सिक्योर एक्सपेरियंस देना है।
इस साल भी काफी यूपीआई खाता इनएक्टिव होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2023 से होगी। NPCI यूजर्स को इस बारे में ईमेल के द्वार अलर्ट जारी किया जाएगा।