अब इंडिया रहेगा ऑनलाइन

आधे से भी कम दाम में मिल रहा सैमसंग का 5G स्मार्टफोन, आज के लिए ही है ये बंपर ऑफर

टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

सैमसंग की वेबसाइट पर एक बार फिर जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर में आप Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 59,999 रुपये है।

कंपनी इस फोन पर 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 29,999 रुपये में आपका हो सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ यह फोन 20 हजार रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्स्चेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 पर्सेंट कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही पेटीएम ऑफर में भी कंपनी 1 हजार रुपये का फ्लैट कैशबैक भी दे रही है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गयाहै। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है।

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की बैटरी 4500mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल में आता है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.