आज के मजेदार जोक्स: दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं। पहली – क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए नए-नए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी ठहाके लगाकर हंसने लगेगा। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं।
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा? 
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

==================================

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? 
लड़का- हां बॉस- कुछ बोल के दिखाओ 
लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन! 
बॉस- बॉस बेहोश

==================================

गोलू- मेरा बचपन सेही शौक था अच्छा जीजा जी बनने का
भोलू- फिर क्या हुआ दोस्त, बन पाए या नहीं?
गोलू- अरे कहां यार, बचपन खत्म और अब भी शौक खत्म

==================================

मिंटू- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! 
पिंटू- वो क्यों?
मिंटू- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे… उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

==================================

टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?? 
पप्पू- हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?? 
पप्पू- मरा हुआ परिंदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.