आप हंसते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से भी दूर रहते हैं। आप अपने शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखना चाहते हैं, तो आपको जरूर हंसना चाहिए। हंसने से हमें कई सारे फायदे मिलते हैं। इसलिए आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के इस मजेदार सफर पर…
संता शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है –
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं।
संता- बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए।
===================================
मास्टर जी- तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है…
संता- मेरी सबसे बड़ी ताकत है किसी भी बात को मैं छिपाकर रख सकता हूं…
मास्टर जी- अच्छा वो कैसे…
संता- मेरे बैग में आपकी बेटी का लव लैटर रखा है क्या अभी तक मैंने ये बात किसी को बताई…
मास्टर जी बेहोश…
===================================
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली- भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे?
ऑटो ड्राइवर- 400 रुपये
लड़की- ये तो रहा एयरपोर्ट…
ऑटो ड्राइवर- सर पर दुपट्टा रख लो मैडम,
फ्लाइट लैंडिग में कहीं खूबसरती न बिगड़ जाए…!
===================================
संता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
बंता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
संता- क्यों?
बंता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है…!!
===================================
आदमी शादी से पहले ‘गर्मजोशी’ में,
शादी के बाद कुछ दिनों तक ‘मदहोशी’ में,
और…
उसके बाद का पूरा जीवन
‘खामोशी’ में रहता है!