---Advertisement---

Oppo Find N5: लॉन्च से पहले इन लीक फीचर्स से समझिए क्यों ये फोल्डेबल फोन बनेगा सबका फेवरेट

blank
blank
---Advertisement---


Oppo Find N5 :फोल्डेबल फोन भी पेन्सिल जितना पतला हो सकता है कभी सोचा नही था। लेकिन oppo ने यह कमाल कर दिखाया है oppo का आगामी फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Pete Lau ने की है। Oppo Find N5 बहुत ही जल्दी ग्लोबल और भारत के मार्केट लॉन्च होगा। लेकिन इसके लॉन्च के पहले कुछ कुछ फीचर्स सामने आये है।

See also  सिर्फ एक बार रिचार्ज और 365 दिन रहे बेफिक्र, ये हैं 2000 रुपये से कम के 6 सस्ते प्लान

Oppo Find N5 Features (Leak)

oppo चीफ ऑफिसर Pete Lau ने खुद टीज करके बताया की Oppo Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। इसके अलावा जानकारी दी की डिवाइस बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा और कुछ जानकारी रिविल नही की गई है। लेकिन टीजर से पता चलता है की Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन पेन्सिल भी पतला होगा। वैसे अगर देखा जाए तो सामान्यरूप से पेन्सिल 7 से 8 mm के करीब होती है। Oppo Find N5 फोल्ड होने के बाद 11.7mm के करीब होगा।

See also  Oppo Find X6 Pro ने मचाया तहलका! 100W चार्जिंग और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

Oppo Find N5 में मिलने वाले कुछ अनुमानित फीचर्स की बात की जाए तो स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन होने की वजह से कंपनी इसमें 6000 mAh की बैटरी दे सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। जिसमे मेन कैमरा हाई क्वालिटी के साथ हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment