भाजपा के पास कोई उम्मीदवार नहीं, इधर-ऊधर से ढूंढ रहे : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी तो है नहीं, इनके बस दो विधायक हैं, इनके दो सांसद थे। इनमे जल्दी ही थे लग जाएगा क्योंकि ये लोग जीतने वाले नहीं हैं। एक तो सनी देओल हैं,जो बॉर्डर के बाहर जाकर नलका उखाड़ लेते हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में कोई नलका नहीं लगवाया उन्होंने, वो सिर्फ फिल्मों में नलके उखाड़ते हैं।

भगवंत मान ने कहा कि इनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है। ये लोग इधर-ऊधर से ढूंढते हैं, इसको लेलो, उसको लेलो, ये सरकार तोड़ दो, विधायक खरीद लो, इस बंदे को डरा लो, ईडी का छापा मरवा दो। भाजपा में शामिल करा लो, वॉशिंग मशीन में निकलकर आप धुल गए अच्छे हो गए।

गुजरात में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत के कार्यक्रम में बोलते हुए भगवंत मान ने कहा मैं संसद में रहा हूं कि मजाल है कि गुजरात का कोई सांसद गुजरात की बात कर ले कि हमारे यहां सड़कें नहीं है, पानी नहीं है। ये लोग डरकर बैठे रहते हैं। दिन को रात और रात को दिन कहेंगे, तुम जो कहो वही कहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग संसद में बोलते हैं उसका कोई काम नहीं रुकता है, सरकार उससे डरती है। मैं जब सांसद था तो मैं अपना काम कराने मंत्री के पास जाता था तो मंत्री मुझे देखकर कहते थे आ जाओ मान साहब और मेरा काम करवा देते थे और मेरे कान में कहते थे कि संसद में थोड़ा खयाल रखना।

हमारे पास पासवर्ड हैं, बस आप हमारे बंदे संसद में भेज दो। इसके लिए नीयत चाहिए। ऐसे लोग भी हैं जो पांच साल बोलते ही नहीं, या तो उन्हें बोलना नहीं आता है या बोलना नहीं चाहते हैं। हम देशभक्त लोग हैं, देश को बांटने नहीं देंगे। जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ खड़े होइए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.