पाकिस्तानियों को पीटने वाले अफगान प्रशंसकों ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों को गले लगाया
भारतीय टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया, लेकिन इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत–अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच गजब का ताना-बाना देखने को मिला। वायरल हो रहे इस वीडियो में भारत और अफगानिस्तान के प्रशंसक एक दूसरे को गले लगाकर भारत और अफगानिस्तान के नारे लगा रहे हैं।
भारत और अफगानिस्तान के फैंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आपस में भिड़ गए।
वहीं स्टैंड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस आमने-सामने हो गए। भारत और अफगानिस्तान दोनों एशिया कप 2022 फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें 11 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
Spirit of brotherhood. Afghan and Indian fans during #AFGvsIND cricket match. 🇦🇫🇮🇳 pic.twitter.com/UweUaAwUwi
— Habib Khan (@HabibKhanT) September 9, 2022
भारत जिंदाबाज और अफगानिस्तान जिंदाबाज के नारे
अफगानिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में भारत और अफगानिस्तान के फैन्स एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हबीब खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच भाईचारा देखने को मिला.
साथ ही दोनों देशों के फैंस एक दूसरे को गले लगाकर इंडिया जिंदाबाज और अफगानिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.