रिपोर्ट के अनुसार फोन के फीचर रेडमी 14C 5G जैसे होंगे। पोको M7 5G को HyperOS के सोर्स कोड में भी देखा गया है। इसका कोडनेम ‘flame_p’ है। इससे यह कन्फर्म है कि फोन जल्द लॉन्च होगा। कंपनी इस डिवाइस को केवल इंडियन मार्केट में ऑफर करने वाली है।
अपकमिंग पोको M7 5G का मॉडल नंबर 24108PCE2I है। इसके कोडनेम में यूज किया गया ‘flame’ रेडमी 14R/14C 5G का कोडनेम है। वहीं, HyperOS के सोर्स कोड में यूज किया गया ‘p’ पोको की तरफ हिंट करता है।
इससे यह माना जा रहा है कि flame_p का मतलब Flame Poco है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पोको M7 5G स्मार्टफोन रेडमी 14R/14C 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। रिपोर्ट की मानें को पोको का यह फोन एंट्री लेवल या बजट सेगमेंट में आ सकता है और इसी कारण इसका कैमरा रेडमी 14R/14C 5G से अलग हो सकता है। वहीं, इस डिवाइस के बाकी फीचर में कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाइल आइए जानते हैं रेडमी 14R के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रेडमी 14R के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.68 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 120Hz का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर ने 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।