Xiaomi जल्द ला रहा बिना बटन वाला फोन (button less phone), सेल्फी कैमरा भी स्क्रीन की अंदर होगा छुपा

लंबे वक्त से लीक्स और संकेत मिल रहे थे कि चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi एक बेहद खास डिजाइन वाले इनोवेटिव स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही है। अब शाओमी के बटन-लेस फोन की झलक दिखी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। कंपनी ऐसा फोन बना रही है, जिसमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं होगा और अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा भी स्क्रीन की अंदर छुपा होगा।

शाओमी ने करीब डेढ़ साल पहले भी एक ऐसे फोन की टेस्टिंग की थी, जिसमें कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया था लेकिन बाद में उसे मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब एक बार फिर कंपनी ने बिना फिजिकल बटन्स वाला मॉडल टीज किया है। फिलहाल यह भी एक प्रोटोटाइप है, ऐसे में देखना होगा कि इसे मार्केट में लॉन्च किया जाता है या नहीं। नए स्मार्टफोन का कोडनेम ‘wangshu’ सामने आया है।

फोटोज में फोन पर दिखी MIX की ब्रैंडिंग

शाओमी के फोन की लीक्ड प्रोटोटाइप इमेजेस से MIX की ब्रैडिंग सामने आई है और इसका कोडनेम ‘Wangshu’ है। इस स्मार्टफोन में कोई पावर या वॉल्यूम बटन नहीं दिया गया है। सामने आया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 200W चार्जिंग सपोर्ट के अलावा अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरा मिलेगा। यानी कि इसका कैमरा स्क्रीन के नीचे छुपा होगा।

हालांकि, कइयों का मानना है कि कंपनी कोई नया फोन नहीं बना रही बल्कि जो झलक दिखी है, वह उसी पुराने डिवाइस की है जिसे कभी मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया। प्रोटोटाइप किसी भी डिवाइस को मार्केट में लॉन्च करने से पहले तैयार किए जाते हैं और हर प्रोटोटाइप को फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है।

चाइनीज कंपनियां इनोवेशन के मामले में पीछे नहीं रहना चाहतीं ओर बेहद अनोखे डिवाइसेज के कई पेटेंट्स भी उनकी ओर से लिए जाते हैं। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर ये डिवाइस मार्केट का हिस्सा नहीं बनाए जाते।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.