---Advertisement---

Tecno Pop 9 5G : 48MP Sony कैमरा और 5G फोन अब सिर्फ 8000 रूपये में, लेने के लिए लग रही लाइन

blank
blank
---Advertisement---


Tecno Pop 9 5G : बजट में 5G फोन और 48 मेगापिक्सल हाई क्वालिटी कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहते है तो टेक्नो के Tecno Pop 9 5G के साथ जा सकते है। इसमें 48 मेगापिक्सल का SONY कैमरा दिया गया है जो हाई क्वालिटी फोटोग्राफी करता है। इतना ही नही 8,000 रूपये की मामूली कीमत में 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन मिल जायेगा।

अमेजन पर रिपब्लिक डेय सेल के तहत Tecno Pop 9 5G पर शानदार ऑफर चल रहे है। ग्राहक बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेकर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते है। आइये Tecno Pop 9 5G पर मिल रही ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

See also  Amazon Prime में बड़ा धमाका! अब कभी भी ले सकते हैं फुल रिफंड – जानिए कैसे

Tecno Pop 9 5G Features

Tecno Pop 9 5G खरीदने के पहले इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है। इसमें आपको 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। जो 120 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मिडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

जो स्मार्टफोन को फास्ट वर्क करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का SONY का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 8MP है। Tecno Pop 9 5G में कंपनी 5000 mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर करती है।

See also  Vivo Y300 5G: सिर्फ 1164/महीना देकर पाएं 256GB स्टोरेज वाला दमदार 5G फोन

Tecno Pop 9 5G Offer Price

अमेजन पर स्पेशल के सेल के चलते 8,000 रूपये से भी कम में Tecno Pop 9 5G खरीदा जा सकता है। Tecno Pop 9 5G अमेजन पर 8,499 रूपये में सेल हो रहा है। यदि आप SBI BANK Credit card से पेमेंट करते है तो 850 रूपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत मात्र 7,649 रूपये रह जाती है।

Tecno Pop 9 5G पर 8,000 रूपये तक का एएक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। जिसमे पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 8,000 रूपये तक मिल सकते है। लेकिन एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन के ब्रांड और कंडीशन पर कैल्क्यूलेट की जाती है। यह फोन ऑरोरा क्लाउड, अज्यूर स्काई और मिडनाइट शैडो तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

See also  Motorola G35 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी अब आपके बजट में

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment