11 Jul 2025, Fri

Roorkee: रुड़की में शादी जा रहे लोगों की कार में लगी भीषण आग, सभी ने कूदकर बचाई जान!

रुड़की : रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ एक खौफनाक हादसा हो गया। उनकी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी ने समय रहते खुद को बाहर निकाल लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया।

रास्ते में अचानक धुआं उठने लगा

रविवार दोपहर करीब दो बजे, मुजफ्फरनगर के छपार निवासी महबूब अपनी कार में पांच अन्य लोगों के साथ रुड़की की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंची, अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा।

देखते ही देखते कार बनी आग का गोला

धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत कार रोक दी और सभी यात्री सतर्क हो गए। लेकिन कुछ ही पलों में कार से आग की लपटें उठने लगीं। स्थिति बिगड़ती देख सभी लोग खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलकर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के अनुसार, कार 90 प्रतिशत जलकर राख हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

कार मालिक को दी गई सूचना

कार के स्वामी हारून, जो मुजफ्फरनगर के चरथावल के रहने वाले हैं, उन्हें भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि कार पूरी तरह जलकर बेकार हो गई, लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *