---Advertisement---

Uttarakhand News ।। पैसा, शराब और जिहाद: हरीश रावत का BJP पर बड़ा हमला

blank
blank
---Advertisement---


सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक करार दिया है। पूर्व सीएम ने केदारनाथ के साथ प्रदेश में पलायन, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दे उठाए। अल्मोड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर धनबल और शराब तथा सरकारी मशीनरी के सहारे चुनाव जीतने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड को बचाने में लगा दिया। उन्होंने मनोज रावत को भू कानून और मूल निवास के लिए आवाज उठाने वाला शख्स बताया। कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि जनता अपना आशीर्वाद मनोज रावत को देगी।

See also  Dehradun News : सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, मांगी माफ़ी पोस्ट भी की डिलीट

लेकिन जनता उत्तराखंड को बचाने की बात करने वाले को नहीं समझ सकी। जनता का यह फैसला बेहद ही चिंताजनक है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में तीन जिहाद चलाए हैं। हरीश रावत ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में शराब जिहाद, पैसा जिहाद व पुलिस प्रशासन जिहाद चलाया। भाजपा ने जीत के लिए शराब, धन-बल और सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया।

महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि वहां की स्थिति भी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बटोगे तो कटोगे’ जैसे नारे यह साबित करते हैं कि बीजेपी अब संविधान में विश्वास नहीं रखती।

See also  Haryana : होली पर नायब सिंह सैनी का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए सीएम ने क्या कहा

हरीश रावत ने उत्तराखंड में बढ़ते नशे के जाल पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है, लेकिन बीजेपी सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने पलायन और गैरसैंण जैसे अहम मुद्दों पर भी राज्य सरकार को पूरी तरह विफल बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में मिली हार की पार्टी समीक्षा करेगी और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाएगी। उन्होंने जनता के प्यार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यहाँ पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, शोभा जोशी और मनोज सनवाल सहित कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

See also  अडाणी मामले में इंडिया गठबंधन में टूट, टीएमसी की बैठक से मिले दूरी के संकेत

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment