16 अगस्त: सूर्य का राशि परिवर्तन, जानिए आप पर क्या होगा असर

कन्या राशि में सूर्य की केतू के साथ युति बनेगी। क्योंकि कन्या राशि में पहले से ही केतू विराजमान हैं। 16 अगस्त शुक्रवार को शाम 7 बजे होगा। आपको बता दें कि इसका रिजल्ट हर राशि पर अलग-अलग होता है, लेकिन आपकी कुंडली के हिसाब से और आपकी कुंडली में महादशा,अंतर्दशा के हिसाब के कारण अलग-अलग प्रभाव पड़ते हैं।

सिंह के लिए क्यों खास

सबसे पहले हम बात करेंगे, सिंह राशि की जिस राशि में सूर्य जा रहे हैं। सूर्य के सिंह राशि में आने से इस राशि के लोगों की पर्सनेलिटी में अचानक बदलाव आएंगे। आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस हाई हो जाएगा, आपकी विल पॉवर भी हाई रहेगी। आप पर्सनेलिटी और ओवरऑल चीजों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

आप पहले एनर्जेटिक हो जाएंगे और आपको हर काम में पॉजिटिविटी दिखाई देगी। एक के बाद एक ये गुड चेंज आपकी लाइफ में सिंह के कारण ही हो रहे हैं। हो सकता है प्रोपफेशनल लाइफ में आप में थोड़ा घमंड भी आ जाए, लेकिन पर्सनल लाइफ में आपको ध्यान रखवा है। गुस्सा बढ़ेगा लेकिन आपको इसे कंट्रोल करना होगा।

मेष और कर्क के लिए क्यों खास

सूर्य के सिंह राशि में जाने से मेष और कर्क राशि वालों को लाभ होगा। इनकी प्रोफेशनल लाइफ में इन लोगों को सफलता मिलने वाली है। आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। कुल मिलाकर सिंह वालों को ऑत्मविश्वास और मेष और कर्क को प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है। इसके अलावा आपको आगे बढ़ने के मौके इस महीने में मिलेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.