1.31 करोड़ रुपये में बिकी Mahindra Thar Roxx VIN “0001”, जानिये क्या है इस गाड़ी की खासियत?

महिंद्रा ने अपने प्लांट से निकलने वाली पहली थार रॉक्स की नीलामी कर दी है। रॉक्स सीरीज प्रोडक्शन में बनने वाली पहली महिंद्रा थार की व्हीकल पहचान संख्या (VIN) ‘0001’ है। कंपनी ने थार रॉक्स को 1.31 करोड़ रुपए में नीलामा किया है। खास बात ये है कि इसके पेट्रोल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए और डीजल की 13.99 लाख रुपए है।

Kia Carnival : किया कार्निवल की प्री-बुकिंग शुरू, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने पहली महिंद्रा थार 3-डोर की भी नीलामी की गई थी। जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली भी लगी थी।

थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। वैसे, थार रॉक्स में तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

हुंडई की इस SUV से हटा ग्राहकों का दिल, बिक्री में देखने को मिली जबरदस्त गिरावट

6 एयरबैग और 3-पॉइंट सीट बेल्ट

जहां तक थार रॉक्स के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक इसमें कैमरा बेस्ड लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है। SUV के चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, TCS, TPMS और ESP कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

ऑफ-रोडिंग को आसान बनाने के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दे रही है। कुल मिलाकर ये सभी फीचर्स इसे काफी एडवांस्ड SUV बना देते हैं।

Bullet 350 Battalion Black edition : रॉयल एनफील्ड का नया काला जादू, कीमत ₹1.75 लाख से कम

Leave A Reply

Your email address will not be published.