7.86 लाख में 6 एयरबैग और 8-इंच स्क्रीन? Hyundai Exter में है सबकुछ

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बजार में अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि इन दोनों वैरिएंट में सनरूफ मिलेगी। इन वैरिएंट के नाम S(O)+ MT और S+ AMT है। एक्सटर S(O)+ MT की एक्स-शोरूम कीमत 7,86,300 रुपए और एक्सटर S+ AMT की कीमत 8,43,900 रुपए रहेगी। इन नए सनरूफ वैरिएंट उन ग्राहकों का सपना पूरा होगा जिन का बजट कम होता है। साथ ही, टाटा पंच को अब ज्यादा कॉम्पटीशन मिलेगा।

एक्स्टर के नए वैरिएंट के फीचर्स

हुंडई एक्सटर S+ AMT और S(O)+ MT के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ, इसमें कलर TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले वाला डिजिटल क्लस्टर, पीछे की तरफ एयर कंडीशनिंग वेंट और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सभी चारों विंडो पर पावर्ड फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इन सब के साथ एक्सटर में फ्लोर मैट, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, आगे और पीछे की तरफ स्किड प्लेट और LED डेटाइम रनिंग लाइट भी मिलती है। जो इसके स्टाइल में चार चांद लगा देती हैं। सेफ्टी के लिए दोनों वैरिएंट में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) हाईलाइन और दिन और रात IRVM भी मिलता है।

एक्सटर के न्यू वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), बर्गलर अलार्म, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) शामिल हैं।

हुंडई एक्सटर का पावरट्रेन

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये फोर-सिलेंडर यूनिट 6,000 rpm पर 82 bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 4,000 rpm पर 113.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। कंपनी लगातार एक्सटर के नए वैरिएंट लॉन्च कर रही है। इससे पहले वो एक्सट को डुअल CNG सिलेंडर के साथ भी लॉन्च कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.