7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 40 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बोनस को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। सरकार ने  बोनस के रूप में 40 दिन का अतिरिक्त वेतन देने का निर्णय लिया है।  कर्मचारियों के लिए बोनस (bonus for central employee) की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन यहां पर यह भी जानना जरूरी है कि इसका फायदा किन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से किन कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

सैनिकों को मिलेगा इसका लाभ

दरअसल, केंद्र सरकार (central government) की और से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि सैनिकों को बोनस के रूप में 40 दिन की सैलरी दी जाएगी। आपको बता दें कि डिफेंस मिनिस्ट्री फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) के एलिजिबल डिफेंस सीविलियन एंप्लाई को प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस के रूप में देगी। यह राशि देने के लिए राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिल गई है। 

ऐसे होगा Bonus का कैलकुलेशन

सैनिकों को सैलरी के हिसाब से बोनस की राशि दी जाएगी। यह एक माह की सैलरी से 10 दिन अतिरिक्त होगी, यानी कुल 40 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा। इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (Indian Army and Army Ordnance Corps) के पात्र डिफेंस सीविलियन कर्मचारियों को यह बोनस उनके कार्य ओर परफार्मेंस को ध्यान में रख कर दिया जाएगा।

यह भी जान लें कि यह बोनस AOC और भारतीय सेना के सभी ग्रुप B (गैर-राजपत्रित) और C सी नागरिक कर्मचारियों को मिलेगा, जो PLB Scheme के तहत कवर किए गए हैं। इस मिलने वाले बोनस की कैल्कुलेशन की लिमिट 7000 तक होगी। 

कैजुअल लेबर के लिए बनाए ये रूल

पूरी कैलकुलेशन करने के बाद सैनिकों की एवरेज सैलरी (Average salary of soldiers) को 30.4 से विभाजित करने के बाद जो वैल्यू आएगी उसको 30 से गुणा किया जाएगा। जैसे कि मान लिजिए किसी कर्मचारी का पूरे महीने का वेतन 20,000 रुपये है, तो उसे बोनस के रूप में 19,700 से ज्यादा रुपये मिलेंगे। 

यहां पर यह बात ध्यान करने की है कि बोनस लिमिट के अंतर्गत और PLB स्कीम के तहत आने वाली सभी अन्य शर्तें पहले की तरह रहेंगी। वहीं, दूसरी ओर अस्थायी श्रमिकों के लिए बोनस पेमेंट (Bonus payment for temporary workers) 1200 प्रति महीने के अनुमानित वेतन के आधार पर  कैलकुलेट करके दिया जाएगा। हालांकि जिस कर्मचारी का वेतन 1200 रुपये से कम है, उन कर्मचारियों को बोनस वास्तविक वेतन पर ही तय किया जाएगा। इससे सैनिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.