Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर: ₹13000 की कीमत में मिल रहा है शानदार माइलेज और एडवांस फीचर्स

Ather 450S : एथर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देखने को मिल जाती है। वही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट भी देती है।

इसके अतिरिक्त स्कूटर अब फाइनेंस प्लान के जरिए बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको इसके फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स की डिटेल्स बताते हैं

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। यदि आपका बजट इतना नहीं है तो फिर आप यह स्कूटर केवल ₹13000 डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।

डाउन पेमेंट पर खरीदने के बाद आपको बाकी के बचे हुए 1,13,738 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलेगा।

इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,654 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी। यह ईएमआई किस्त आपको 3 साल तक देनी पड़ती है।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

बात करें अगर इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रोडसाइड असिस्टेंट, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्क एसिस्ट, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, पैसेंजर फुट्रेस्ट और 7 इंच डीप व्यू डिस्प्ले जैसे फीचर्स का सपोर्ट देती है।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh का वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैट्री पैक लगा हुआ है जिसके साथ 5.4 kW की PMSM बेल्ट ड्राइव मोटर जोड़ी गई है। यह मोटर 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर दोनों पर कंपनी 3 साल या 30000 km की वारंटी देती है। एथर कंपनी का यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 115 km तक की रेंज देने की क्षमता रखता है वही इस स्कूटर को आप 90 km/Hr की टॉप स्पीड से चला सकते हो।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन

एथर कंपनी के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिलता है।

वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि रियर वाली साइड पर सिस्टमैटिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस एथर स्कूटर में अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.