Bajaj Pulsar 400 : बजाज की नई बाइक ने KTM और Royal Enfield को दी मात, हाथ धोकर पीछे पड़े लोग

अगर आप बाइक खरीदने की चाहत रखते हैं या फिर प्रीमियम और आकर्षक लुक बाइकों के बारे में जानकारी रखते हैं। तो आपको पता होगा। कि हर महीने कंपनियां अपने बाइक सेल्स रिपोर्ट जारी करती है।

इस कंपनी की बाइक की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, विदेशियों को भी जामकर भा रही

बाइक मेकर कंपनियों के द्धारा जारी किए गए ऑकड़ों से पता चलता है। ग्राहकों के द्वारा कौन सी ऐसी बाइक हैं जो कंपनियों के बाइक मॉडल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

इस कंपनी ने बढ़ी दी रॉयल एनफील्ड की मुसीबतें

पिछले कुछ सालों में 350 सीसी इंजन से उपर सेगमेंट रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है। लेकिन अब कंपनी को बड़ा झटका लगता जा रहा है। हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350,रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी दमदार और आकर्षक मोटरसाइकिल हैं। लेकिन इस समय बजाज ऑटो ने कई कंपनियों को लांच कर रॉयल एनफील्ड कंपनी की मुसीबतें बढ़ा दी है।

दरअसल कंपनी बिक्री में सालाना आधार पर 246.74 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई, यहां पर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि जुलाई, 2024 में बजाज ने 400 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कुल 7,649 यूनिट सेल्स हुए, जो रॉयल एनफील्ड कंपनी के बाइक बिक्री को पछाड़ सकती है। तो आप यहां पर कंपनी सेल्स रिपोर्ट का ऑकड़ा देख सकते हैं। ऐसे कई ग्राहक होते हैं, जो मार्केट में खूब सेल हो रही बाइक को खरीदने के लिए बजट तैयार करते हैं।

7 प्रतिशत से घट रही कंपनी की सेल्स

कंपनी रॉयल एनफील्ड के द्धारा जारी किए गए ऑकड़ों में जुलाई 2024 में कुल सेल्स 8 फीसदी घटकर 67,265 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 73,117 इकाई थी। पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत घटकर 61,208 युनिट रही है।

बजाज कंपनी का बढ़ रहा कब्जा

तो वही 350 सीसी इंजन से उपर सेगमेंट में बजाज कंपनी का कब्जा बढ़ रहा है। कंपनी ने 3,340 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके बजाज पल्सर 400 पहले स्थान पर कब्ज किया है। इस सेल्स के बदौलत यहां पर 43.67 पर्सेंट मार्केट शेयर पर आ गई है। तो वही बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रायंफ 400 ने मुकाम बनाया है, तो ट्रायंफ 400 की 3,101 यूनिट मोटरसाइकिल सेल्स हुई है।

हीरो की इस बाइक ने मचाया तहलका! टॉप-10 में नंबर 1, जानिए क्यों है लोग इसके दीवाने

इस सेगमेंट की बिक्री लिस्ट में तीसरे नंबर पर 593 यूनिट सेल्स के साथ  केटीएम 390 रही रही है। हालांकि, इस दौरान केटीएम 390 की बिक्री में 47.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज डोमिनार 400 रही है।। बजाज डोमिनार 400 ने इस दौरान 4.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.