Bajaj Pulsar NS400Z : बजाज मोटर्स की पल्सर नाम से कई बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आती हैं। अब कंपनी ने बाजार में अपनी अबतक की सबसे पॉवरफुल पल्सर बाइक को पेश किया है। जिसके लुक को देखकर लोग इसके दीवाने हो गए हैं।
बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) कंपनी की काफी दमदार बाइक है। जिसे कंपनी ने नेकेड स्ट्रीट फाइटर पल्सर लाइनअप के टॉप पर स्टेबलिश किया है।
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत और कलर विकल्प
बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक को कंपनी ने सिंगल फुल-लोडेड वेरिएंट में उतारा है। ऐसे में अगर आपको भी यह बाइक लेना है, तो जान लीजिए कि बाजार में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है।
इसमे आपको चार कलर स्कीन मिलते हैं। जिसमें मैटेलिक पर्ल व्हाइट, प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और ग्लॉसी इबोनी ब्लैक कलर शामिल हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z इंजन की डिटेल्स
बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 373cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसका इस्तेमाल कंपनी पहले Dominar 400 और पुराने-जेन KTM 390 रेंज में कर चुकी है।
यह काफी दमदार इंजन है और 39.5bhp का अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है और 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है।इस बाइक में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
जो इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देते हैं। कंपनी बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों तरह डिस्क ब्रेक के अलावा ड्यूल चैनल एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है। वहीं इसमें 43मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉक्र्स और एक रियर मोनोशॉक पर सस्पेंशन आरामदायक राइड के लिए ऑफर करती है।
आपको बता दें कि बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक में बेहतर राइडिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लैंप टाइमर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स ऑफर किए हैं।