बैंक दे रहे हैं धन कमाने का सुनहरा मौका, FD पर ब्याज दरों में उछाल

भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India), आईडीबीआई बैंक , इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध (Punjab and Sindh Bank) समेत देश के कई दिग्गज बैंक निवेशकों के लिए हाई रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं।

हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। अगर इन स्पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Schemes) का फायदा उठाना है तो, निवेशकों को योजना की आखिरी तारीख से पहले-पहले निवेश करना होगा।

आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितने फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है।

पंजाब और सिंध बैंक ब्याज दर

पंजाब और सिंध बैंक लिमिटेड टाइम की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स (Special Fixed Deposit Schemes) को 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है।

पंजाब और सिंध बैंक 222 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी (FD Rate) पर 6.30% के हाई रिटर्न की पेशकश कर रहा है। वहीं, 333 दिनों में पूरी होने वाली स्पेशल एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

SBI अमृत कलश एफडी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए अमृत कलश के तहत हाई इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। एसबीआई (SBI) ग्राहक इस स्पेशल एफडी (FD Rate) स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 12 अप्रैल 2023 से 400 दिन में पूरी होने वाली अमृत कलश स्पेशल एफडी (Amrit Kalash Special FD) पर 7.10 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है ।

IDBI Bank स्पेशल एफडी रेट्स

IDBI Bank ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स की लॉस्ट डेट 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है। इनमें 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन शामिल है। इसके अलावा बैंक ने इसमें 700 दिनों की स्पेशल एफडी (FD interest rate) भी जोड़ी है।

उत्सव एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 300 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि समान समय के लिए सीनियर सीटिजन (senior citizen) को 7.55 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है।

वहीं, 375 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी रेट्स

इंडियन बैंक ने स्पेशल एफडी (Indian Bank FD Interest Rate) की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉज़िट प्रोडक्ट, “IND SUPER 400 DAYS”, कॉल करने योग्य विकल्पों के साथ FD/MMD के रूप में 400 दिनों के लिए 10000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम के निवेश पर उच्च ब्याज दर दे रहा है।

इंडियन बैंक अब सामान्य लोगों को 7.25 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन को 7.75 प्रतिशत और सुपर सीनियर सीटिजन को 8.00 प्रतिशत ब्याज दर देगा।

इसके अलावा IND SUPREME 300 DAYS”, कॉल करने   7.55 प्रतिशत तथा अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.