क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय रहें सावधान, ये 5 गलतियाँ आपको पड़ सकती हैं महंगी

क्रेडिट कार्ड को अगर आप समझदारी से इस्तेमाल करें तो ये बहुत बड़ी सहूलियत है। ये सिर्फ न मुश्किल समय में आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करता है, बल्कि इसके इस्तेमाल पर यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट, ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स वगैरह मिलते हैं।

इस कारण क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (use of credit card) तेजी से बढ़ा है। लेकिन Credit Card पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं में से एक सुविधा ऐसी है जिस पर बैंक आपसे तगड़ा चार्ज वसूल करते हैं। अगर आपने अनजाने में इस सुविधा का फायदा लिया तो बहुत पछताएंगे।

कैश एडवांस की सुविधा

हम बात कर रहे हैं कैश एडवांस की सुविधा (Cash advance facility) की। डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकालने की सुविधा मिलती है। इसे कैश एडवांस कहा जाता है। आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है।

ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकालने की परमीशन देते हैं।लेकिन कैश एडवांस के तमाम नुकसान हैं। नीचे की स्लाइड्स में जानें इसके बारे में।   

कैश एडवांस पर वसूला जाता है चार्ज

क्रेडिट कार्ड से आप कैश जरूर निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है और ये चार्ज 2।5 से 3 फीसदी तक होता है। मान लीजिए कि अगर आप 1 लाख का कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपको ढाई से तीन हजार तक चार्ज देना पड़ सकता है।  

इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का फायदा नहीं

कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड (interest free credit period) का कोई लाभ नहीं मिलता, यानि आपको शॉपिंग के बाद जो इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड मिलता है, वो इसमें नहीं मिलता। ऐसे में आपको निकाली गई राशि पर हर महीने ब्याज भी देना पड़ता है। 

सिबिल स्कोर पर भी असर (CIBIL score also affected)

अगर आप क्रेडिट कार्ड से बार-बार कैश निकालते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत हो और कोई विकल्प नजर न आए, तब ही क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजैक्शन का फैसला लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.