तैयार रहिए! हुंडई की धांसू SUV मार्केट में मचाने आ रही है तहलका

बता दें कि जनवरी, 2024 में अपडेटेड क्रेटा के लॉन्च के बाद मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार को मिड-साइकिल अपडेट देने जा रही है। अपडेटेड हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar Facelift) को इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इस फेस्टिव सीजन में अपडेटेड हुंडई अल्काजार डेब्यू करने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग हुंडई अल्काजार के डिजाइन और कई बड़े फीचर्स का पता चलता है। एकबार फिर हुंडई अल्काजार 6 और 7-सीटर में लेटेस्ट सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन के साथ आने वाली है। इसके अलावा, नए अल्काजार में न्यू डिजाइन किए गए स्वर्ल-टाइप अलॉय व्हील और एक फ्रेश फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैम्प होंगे।

जबकि लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स में क्रीज और स्किड प्लेट के साथ एक साइड प्रोफाइल दिखाई देती है। इसके अलावा, अपडेटेड मॉडल में नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप भी शामिल होंगे जो इसके लुक को और बेहतर बनाएंगे।

इतनी हो सकती है कीमत

अपडेटेड हुंडई अल्काजार का मार्केट में सीधा मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो से रहेगा। एसयूवी के केबिन में आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेंगी।

इसके अलावा, एसयूवी में लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने जा रहा है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में मौजूदा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल को जारी रखा जाएगा। हुंडई अल्काजार की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 16.80 लाख रुपये से लेकर 21.30 लाख रुपये तक है। फेसलिफ्ट के आने से कीमत में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.