Swift CNG खरीदने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, कीमत में होगा बड़ा बदलाव

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी 4th जेन स्विफ्ट का CNG मॉडल 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसमें नया CNG इंजन इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद है कि नए इंजन से इसका माइलेज भी बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका माइलेज 30 से 32Km/Kg तक हो सकता है।

न्यू स्विफ्ट को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगस्त में इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। CNG मॉडल आने से इसकी सेल्स में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसकी अनुमानित कीमतों के बारे में भी जान लीजिए। दरअसल, v3cars ने इसकी कीमतें जारी की हैं।

न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG अनुमानित कीमतें
वैरिएंट पेट्रोल-MT CNG-MT अंतर
VXI Rs. 7,29,500 Rs. 8,19,500 Rs. 90,000
VXI (O) Rs. 7,56,500 Rs. 8,46,500 Rs. 90,000
ZXI Rs. 8,29,500 Rs. 9,19,500 Rs. 90,000

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें VXI, VXI (O) और ZXI शामिल होंगे। वहीं, VXI की शुरुआती कीमत 8,19,500 रुपए हो सकती है। VXI के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,29,500 रुपए है। यानी दोनों के बीच करीब 90 हजार रुपए का अंतर होगा।

स्विफ्ट CNG के सभी 3 वैरिएंट पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में 90 हजार रुपए महंगे होंगे। आमतौर पर कंपनी के किसी भी मॉडल के पेट्रोल और CNG वैरिएंट करीब 90 हजार रुपए का अंतर देखने को मिलता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें VXI, VXI (O) और ZXI शामिल होंगे। वहीं, VXI की शुरुआती कीमत 8,19,500 रुपए हो सकती है। VXI के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,29,500 रुपए है। यानी दोनों के बीच करीब 90 हजार रुपए का अंतर होगा।

स्विफ्ट CNG के सभी 3 वैरिएंट पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में 90 हजार रुपए महंगे होंगे। आमतौर पर कंपनी के किसी भी मॉडल के पेट्रोल और CNG वैरिएंट करीब 90 हजार रुपए का अंतर देखने को मिलता है।

न्‍यू स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसे 5 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में खरीद सकते हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 15mm लंबी और 30mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.