EPFO पेंशन में बड़ा बदलाव: 60 साल की उम्र पर मिलेंगे तगड़े लाभ, जानें नया नियम

EPFO New Rule : अगर आप ईपीएफओ सबसक्राइबर्स हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। ईपीएफओ अपने सबसक्राइबर्स को लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर सुविधाएं देता है। ईपीएफओ की इस सुविधा का लाभ उठाकर लोगों की चिंता दूर हो रही है।

आपको बता दें ईपीएफओ के तहत करीब 58 साल पूरे होने के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। यदि आप चाहें तो ये पेंसन 58 साल की आयु से पहले उठा सकते हैं। लेकिन पहले पेंशन की मांग रखने वालों से आपको 4 फीसदी तक कम होकर पैसे प्राप्त होते हैं।

वहीं यदि आपकी आयु 58 साल हो जाती हैं तो आपको 4 फीसदी बढ़कर पैसा मिलता है।

कैसे बढ़कर मिलेंगे पैसे

जैसा कि बताया कि ईपीएफओ से 58 साल बाद पैसा निकालते हैं तो आपको हर साल 4 फीसदी बढ़कर पैसा प्राप्त होता है। ईपीएफओ की कैलकुलेशन के मुताबिक, मान लें कि कोई शख्स 60 साल में अपना पैसा निकालने की सोच रहा हैं तो इस केस में आपको 8 फीसदी पैसा बढ़कर प्राप्त होगा।

वहीं यदि आप 59 साल में पैसा विड्रॉ करेंगे तो आपको 4 फीसदी पैसा बढ़कर प्राप्त होता है। ईपीएफओं के इस तरीके को जानकर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।

पहले पेंशन कितने मिलेंगे पैसे

ईपीएफओ में निवेश करने वाले शख्स को हर महीने अपनी सैलरी से योगदान करना होता है। ये पैसे आपको 10 साल तक देने होते हैं। इस पेंशन की कैलकुलेशन शख्स के पेंशन योग्य सर्विस के आधार पर प्राप्त होती है।

यदि आप 58 साल से पहले पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो इससे जुड़े जरुरी नियमों को ध्यान से पढ़ें।इसमें पहला नियम ये है कि आप 50 साल से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। यानि कि यदि आप एज लिमिट से पहले पैसा निकालने की सोचते हैं तो आपकी आयु 50 साल की होनी चाहिए।

दूसरा ये हैं कि ईपीएफओ से पैसे निकालने पर हर साल का 4 फीसदी कम कर पैसा प्राप्त होता है।कैलकुलेशन के अनुसार, आप मान लें कोई भी शख्स 56 साल की आयु में ईपीएफओ से पैसे निकालने की सोचता है तो ऐसे में उसे 8 फीसदी कम पैसे प्राप्त होते हैं।

यानि कि उसे कुल रकम का 92 फीसदी पैसा प्राप्त होगा। इसेक अलावा पहले पेंशन लेने के लिए आपको कंपोजिट क्लेम फॉर्म और 10डी का ऑप्शन मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.