ITR फाइलिंग में बड़ा बदलाव: जानिए क्या है नया, कौन से दस्तावेज हैं जरूरी और कैसे करें फाइल

ITR Deadline : इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। अब अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी होगी। आखिरी तारीख के बाद लोग इनकम टैक्स फाइल करने की तरीख को एक्सटेंड करने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग ने किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया है।

बुधवार रात को इनकम टैक्स विभाग ने शाम तक के रिटर्न के बारे में अपडेट जारी किया है। डिपार्टमेंट की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बताया गया है कि 31 जुलाई की शाम 7 बजे तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग आईटीआक फाइल कर चुके हैं।

आईटीआर फाइल करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी हैं अब कोई भी ITR फाइल करता है तो उसको जुर्माना देना होगा।

7 करोड़ लोगों ने किया आईटीआर फाइल

विभाग की तरफ से ये बताया गया है कि 50 लाख से ज्यादा लोगों ने आईटीआर 7 बजे तक दाखिल कर दिया है। सोशल मीडिया पर देखकर लगता है कि काफी सारे लोग शाम रात तक आईटीआर फाइल कर रहे थे।

इस बार ITR फाइल करने का आंकड़ा 7 करोड़ के पार पहुंच गया है। बहराल इसका ऑफिशियल डेटा सामने नहीं आया है। इनकम टैक्स विभाग ने ये कहा कि ITR से जुड़ें लोगो की मदद के लिए हमारी हेल्प डेस्क 24 घंटे एक्टिव है। जिसमें कॉल, लाइव चैट आदि के जरिए मदद कर रहे हैं।

बीते साल 6.77 करोड़ लोगों ने किया ITR फाइल

वहीं पोस्ट में लिखा कि हम टैक्स देने वालों को शुक्रिया कर रहे हैं। आपने हमें ये मुकाम हासिल करने में सहायता प्रदान की है। इसके साथ में ही उन सभी लोगों से गुजारिश हैं जिनके द्वारा अभी तक का ITR फाइल नहीं किया गया है वह जल्द से जल्द ITR फाइल करें।

इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 31 जुलाई 2023 तक 6.77 करोड़ टैक्स पे करने वाले लोग ITR फाइल कर चुके हैं। इसके बाद 31 जुलाई 2023 को 64.33 लाख से ज्यादा लोगों ने टैक्स फाइल किया था। वहीं काफी सारे ऐसे टैक्सपेयर्स भी हैं जो कि अभी तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाए हैं।

इंफोसिस ने लिए 4200 करोड़ रुपये?

काफी सारे ऐसे परेशान यूजर्स थे जिन्होंने इंफोसिस को टैग किया। सीए  निकिता कोलते गोरे ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि लास्ट तारीख को काफी सारे ITR फाइल करने वाले लोग पोर्टल पर लोडिंग की समस्या से परेशान हैं वह अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।

मै विनती करती हूं की पोर्टल में सुधार करें और अगले साल सभी आईटीआर फाइल करने वालोंको मौका दें। सीए अनंत शेखसराय ने लिखा कि पिछले तीन से अपना बीते सालों का ITR डाउनलोड करन की कोशिश कर हूं और समथिंग वेंट रॉग का मैसेज आ रहा है। इंफोसिस ने पोर्टल बनाने के लिए करीब 4200 करोड़ रुपये लिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.