इस कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट क्रेडिट सूचना के संबंध में एक बड़ी घोषणा करती है। जिससे अब लोगों के क्रेडिट स्कोर पर जबरदस्त अपडेट मिलेगा।आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने सुझाव दिया है कि लोनदाताओं को अब सिविल स्कोर क्रेडिट इनफॉरमेशन रिपोर्ट यानी कि क्रेडिट सूचना कंपनियों को दो सप्ताह के भीतर उपलब्ध करानी चाहिए।
तो वही आरबीआई के ओर से बडी बात कही गई है, जिससे लोगों का जल्द से जल्द क्रेडिट सूचना अपडेट होगी, यहां पर किसी भी तरह के क्रेडिट पर एक्टिविटी होती हैं, तो यहां लोगों का क्रेडिट सूचना अपडेट होती हुई दिखेगी।
तेजी से अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शकीकांत दास ने कहा कि समय पर क्रेडिट सूचना का खुलासा उधारकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा। जिससे यहां पर CIC द्वारा प्रदान की गई क्रेडिट सूचना रिपोर्ट में अधिक लेटेस्ट इनफॉरमेंशन दिखाई दे। यह उधारकर्ताओं और ऋणदाताओं दोनों के लिए फायदेमंद होगा। जिससे यहां पर क्रे़डिट स्कोर को जानकारी के तेजी से अपडेट होने का लाभ मिलेगा।
जानिए क्या होता है क्रेडिट स्कोर
दरअसल आज के समय में लोगों का क्रेडिट स्कोर खास अंक पर होना जरुरी है, जिससे क्रेडिट स्कोर लोगों की साख बताता है। सिविल स्कोर किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री की 3 अंकों की संख्या है। जब आप कोई किसी तरह का लोन लेते हैं या क्रेडिट लेते हैं तो बैंक वाला सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है। लोगों का उधार या लोन चुकाने के हिस्ट्री होती हैं, तो बैंकों में किसी व्यक्ति की साख और वित्तीय स्थिति दिखाई देता है।
कितने अंकों तक बेस्ट है क्रेडिट स्कोर
अगर आप जानना चाहते हैं, कि एक अच्छा CIBIL स्कोर कितना तक होता हैं,तो यहां पर आप को बता दें कि क्रेडिट स्कोर 700 से 900 के बीच होना चाहिए। जिससे आप का सिबिल स्कोर बढ़िया है तो उसे कम ब्याज दर पर अधिक लोन मिलने की अधिक संभावना है।