बड़ी खुशखबरी! EPFO ने बढ़ाया PF पर ब्याज, जानिए नई दर

हाल ही में देश के 7 करोड़ EPFO सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश के केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट के लिए ब्याज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. इ

स साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO updates) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया था, जिसे अब  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से मंजूरी मिल गई है.

बता दें कि EPFO ने पिछले साल की 8.15% ब्याज दर से बढ़ाकर 2023-24 के लिए नई ब्याज दर 8.25% कर दी है. EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए EPF सदस्य 8.25% की ब्याज का लाभ (new interest rates of epfo) उठाएंगे.

नई दरें मई 2024 में अधिसूचित कर दी गई थी. अब कर्मचारियों को सिर्फ अपने पीएफ खाते में ब्याज क्रेडिट होने का इंतजार है.

ईपीएफओ ने दी ये जानकारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि कि ईपीएफओ (EPFO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ईपीएफ सदस्यों के लिए ब्याज दर तिमाही घोषित नहीं की जाती है. सामान्य तौर पर, वार्षिक ब्याज दर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद आगामी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घोषित की जाती है.

इसलिए ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर पहले ही भारत सरकार द्वारा अनुमोदित की जा चुकी (epfo interest rates) है जो ईपीएफओ द्वारा 31-05 2024 को अधिसूचित की गई है.

इन संशोधित दरों पर ब्याज (interest at revised rates) पहले से ही निवर्तमान सदस्यों को उनके अंतिम पीएफ निपटान (final pf settlement) में दिया जा रहा है.

इसमें कहा गया है कि 8.25% प्रति वर्ष की लेटेस्ट घोषित ब्याज दर सहित सदस्यों को 9260,40,35,488 रुपये की राशि वितरित करते हुए 23,04,516 दावों का निपटारा किया गया है.

ऐसे करें अपना स्टेटस चेक

ऑफिशियल उमंग ऐप (official umang app) पर जाएं, लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर लें.

EPF वेबसाइट: EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और “For Employees” के ऑप्शन पर जाएं. “Services” टैब के अंतर्गत “Member Passbook” पर क्लिक करें. लॉग इन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा को यूज करें.

आपकी पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी.एसएमएस सेवा: एसएमएस सेवा का उपयोग (use of sms service) करने के लिए 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज भेजें.

मिस्ड कॉल सेवा: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (registered mobile number) से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.