किसानों की बड़ी खुशखबरी! कर्ज माफी योजना में ऐसे करें आवेदन, कर्ज हो जायेगा माफ

आपको बता दें इस समय सरकार के द्वारा काफी सारे राज्यों के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लोन माफी स्कीम को संचालित किया जा रहा है।

इसके तहत सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर्ज को माफ किया जाएगा। बता दें इस स्कीम के तहत कर्ज के तले दबे सभी किसानों को राहत मिलेगी। आंकड़ों के मुताबिक देश के करोड़ों किसान कर्ज के बोझ के तले दबे हैं और वह लोन चुकाने में असमर्थ हैं। इस हाल में ये स्कीम उन किसानों की मदद करेगी।

केसीसी लोन माफी योजना 

देश के अधिकर राज्यों में जारी की गई किसान क्रेडिट कार्ड लोन माफी स्कीम का रजिस्ट्रेशन कराना काफी जरुरी है। इसका प्रोसेस राज्य के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है। किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं। लोन माफ कराने के लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके बाद आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन के पात्र हो सकते हैं। बता दें ऑनलाइन तरीके से किसान किसी भी काम को कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की डिटेल

आपको बता दें जिन राज्यों में किसान कर्ज माफी स्कीम को लागू किया गया है। सिर्फ उन्हीं राज्यों में किसान अप्लीकेशन के लिए पात्र हैं। ऐसे में जिन किसानों ने सभी समय में कर्ज का भुगतान नहीं किया है और दो साल से ज्यादा का समय हो गया है वह किसान कर्ज माफी योजना में अप्लीकेशन कर सकते हैं।

क्या हैं जरूरी दस्तावेज

वहीं, आपको बता दें जरुरी दस्तावेज के तौर पर किसानों के पास आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, बही खाता, बैंक पासबुक की डिटेल, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल नंबर आदि की जरुरत पड़ने लगी है।

कितना माफ होगा लोन

किसान क्रेडिट कार्ड माफी योजना के तहत किसानों का करीब 2 लाख तक लोन माफ कर दिया जाएगा। इसमें किसान लोन माफी स्कीम में लोन माफ कराने के लिए किसानों को तय शुल्क प्रदान नहीं करेंगे। इसके बाद किसान तनाव मुफ्त होकर जिंदगी गुजार पाएंगे।

कर्ज माफी के लिए ऐसे करें आवेदन

कर्ज माफी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको स्कीम में ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद वेबसाइट को ओपन करके सीधे होम पेज पर चले जाएगे। होम पेज में आपको केसीसी लोन माफी स्कीम रजिस्ट्रेशन 2024 वाली लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद ही ऑनलाइन वाले ऑप्शन जाएं।

यहां पर मांगी गई साारी जानकारी को भरना है। सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद ईमेल रजिस्ट्रेशन नंबर और उसकी पुष्टि की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.