Govt Employees Retirement Benefits : एमपी सरकार के द्वारा 5 लाख एनपीएस यानि कि नेशनल पेंशन स्कीम कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाले फायदों में इजाफा कर दिया गया है। इसकी इक्विटी लिमिट को 15 से बढ़ाकर 25 से 50 फीसदी और फंड मैनेजर 3 सेस 12 कर दिया गया है।
इसका सीधा लाभ कर्मचारी को रिटायरमेंट पर प्राप्त होगा। ऐसे में कह सकते हैं कि 33 साल की नौकरी करने के बाद पेंशन 40 हजार रुपये मंथली होती है तो अब 60,000 रुपये बनेगी।इसके साथ में एकसाथ डेढ़ करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं।
वहीं फंड मैनेजर के द्वारा सिस्टम को लागू कर दिया गया है। बहराल ये सिस्टम मार्केट जोखिम के मुताबिक होगा। इसमें बाजार का जोखिम, ब्याज दरें भी प्राभावित होती है।
सर्विस के 2005 के बाद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अखिल भारतीय सर्विस के 2004 के बाद सर्विस में आए अफसरों को शामिल किया जाएगा।
जानें कैसे मिलेगा लाभ
वहीं कर्मचारियों की सैलरी से कटौती को 10 फीसदी रकम और उसमें सरकार के द्वारा 14 फीसदी है तो कर्मचारियों को 5 हजार रुपये और सरकार का योगदान 7 हजार रुपये मिलाकर कुल 12 हजार रुपये मंथली की कटौती को सरकार पीएफआरडीए के द्वारा तीन फंड मैनेजर के द्वारा निवेश करती थी। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर शानदार लाभ मिल पाएं।
फंड मेनेजरों में किसी को भी चनें कर्मचारी
नए निवेशकों में एसबीआई पेंशन फंड, यूटीआई फंड पेंशन और यूटीआई फंड पेंशन, एलआईसी फंड पेंशन, HDFC पेंशन मैनेजमेंट, ICICI फंड मैनेजर, आदित्रू सनलाइफ पेंशन मैनेजमेंट, मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट, एक्सिस पेंशन फंड मैनेजनमेंट और डीएसपी पेंशन फंड मैनेजर में से कर्मचारी किसी का भी चुनाव कर सकेंगे।
निवेश में कर्मचारियों को मिलेगा 30 फीसदी तक का रिटर्न
एनपीएस में जमा होने वाली रकम को पीएफआरडीए ने 3 फंड मैनेजर को एसबीआई, यूटूआई, एलआईसी आदि में निवेश कर सकते थे। निवेशक 15 फीसदी रकम को इक्विटी में इनवेस्ट कर सकते थे।
इसमें से 12 फीसदी भाग जमा हो पाता था। बाकी का 82 फीसदी इस्तेमाल सरकार करती थी। इस पर साधारण दर पर ब्याज भी प्राप्त होता था।नए सिस्टम में कर्मचारारी फंड मैनेजर का ऑप्शन चुन सकेंगे।
ये 3 की बजाय 12 हो जाएंगे। इक्विटी लिमिट को 25 फीसदी कर दिया गया हैं ये अब 50 फीसदी रहेगा। इसमें कर्मचारियों को 30 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होगा। 50 फीसदी रकम साधारण दर पर ब्याज प्राप्त होगी। कापर्स फंड में रिटायरमेंट के समय एकमुस्त पैसा और पेंशन 1.5 गुना बढ़ेगी।