ऐसे लोगों के लिए हम एक ऐसे बिजनेस की जानकारी लेकर आए हैं जिसे महज 10 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान भी दिला सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे
नोएडा स्थित ड्रॉप सी कंपनी की शुरुआत 1 साल पहले हुई थी, जिसमें इस समय सैकड़ों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे हैं। कंपनी के संस्थापक उपेंद्र यादव और सुजीत यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि भारत में कई कंपनियां लोगों को ऑनलाइन जोड़ती हैं और बिजनेस करती हैं।
लेकिन ड्रॉप सी इसलिए भी अलग है क्योंकि हम सिर्फ भारत में बने प्रोडक्ट पर फोकस करते हैं। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूएसए और मिडिल ईस्ट भी इनका मार्केट है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा, सोर्स और मार्केट की समझ नहीं है तो वह सिर्फ 10 हजार प्रोसेसिंग फीस देकर जुड़ सकता है। कंपनी प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाएगी।
कंपनी का टर्नओवर 50 से 60 करोड़ रुपए है
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हमसे जुड़कर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकता है। इसमें कोई बंधन नहीं है कि आपको कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना सामान बेचना है।
आप जितने ज्यादा उत्पाद बेचेंगे, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। ड्रॉप सी की शुरुआत उपेंद्र यादव और सुजीत यादव ने मिलकर एक साल पहले महज 50 हजार से की थी। आज इसका टर्नओवर करीब 70 लाख रुपए है। अगर कंपनी से जुड़े सभी लोगों के कारोबार समेत टर्नओवर की बात करें तो यह करीब 50 से 60 करोड़ रुपए होगा।
कंपनी से ऐसे करें संपर्क
ड्रॉप के संस्थापक सुजीत यादव ने बताया कि अगर कोई भी हमसे जुड़ना चाहता है तो वह हमारी वेबसाइट www.thedropsy.com पर जाकर हमसे संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही हम समय-समय पर सेमिनार भी आयोजित करते हैं जिसके जरिए लोग हमसे जुड़ सकते हैं।