हम बात कर रहे हैं चूड़ियों के बिजनेस की। इस त्योहारी सीजन में इस बिजनेस की बंपर डिमांड रहने वाली हैं। इस बिजनेस के लिए आपको दस हजार रूपये की ही जरूरत हैं।
चूड़ी के बिजनेस को (Firozabad bangle market)करने के लिए कोई बड़ा रिस्क भी नहीं होता है। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में खबर के माध्यम से।चूड़ियों का व्यापार
बता दें कि देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट फिरोजाबाद में है। यहां बोहरान गली में चूड़ियों का व्यापार करने वाले एक शख्स ने बताया कि चूड़ी का व्यापार शुरू करने के लिए कोई ज्यादा रकम की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए तो(Small Finance Bussiness) बस दस हजार रुपए ही काफी है।
वैसे तो कोई भी व्यापार शुरू करें, तो उसमें जितना चाहें उतना पैसा लगा सकते हैं। छोटे और बड़े स्तर दोनों पर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इतनी आएगी लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम दस हजार से लेकर पच्चीस हजार रुपए तक का खर्चा आ सकता है। वहीं व्यापारी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति चूड़ी व्यापार की और अधिक जानकारी लेना चाहता है तो वह इस बिजनेस के (Money Making Tips)बारे में डिटेल में जान सकता हैं।
होगी लाखों की कमाई
अगर आप चूड़ी का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इलाके की जानकारी होनी चाहिए कि आपके यहां की महिलाएं किस तरह की चूड़ियों की डिजाइन पहनना पसंद करती हैं।
उसी (business under 10 thousand)अनुसार आप माल भी ला सकेंगे और उसे बेच सकेंग। वैसे तो इस बिजनेस में कोई नुकसान नहीं हैं , लेकिन फिर भी चूड़ी के माल को ले जाने में कभी-कभी नुकसान हो जाता है।
फिरोजाबाद में सस्ते में माल को लेकर 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं। चूड़ी के व्यापार से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से लाखों रुपए का कारोबार कर सकता है