घर की छत को बदलें सोने की खान में: 4 आसान तरीके से लाखों कमाएं और नौकरी को कहें अलविदा

लेकिन, बिजनेस करने के लिए आमतौर पर पूंजी के अलावा जगह की भी जरूरत होती है. लेकिन, यहां हम आपको बिजनेस (Business ideas) के ऐसे 4 तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर की खाली छत से ही शुरू कर सकते हैं. इनमें भारी-भरकम निवेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

जिन बिजनेस के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं उन्हें गांव या शहर कहीं भी किया जा सकता है. इनमें आपको महीने की कमाई होने लगती है, जिससे एक साल के भीतर आप लाखों की कमाई कर पाते हैं. आइए जानते हैं शानदार मुनाफा देने वाले इन बिजनेस के बारे में.

घर की छत के हिसाब से मिलते हैं पैसे

मार्केट में कई ऐसी इंडस्ट्रीज और कंपनियां हैं जो आपकी छत के लिए खुद के पास अच्छा प्लान रखती हैं और मोटा पैसा भी ऑफर करती हैं. कई ऐसी एजेंसियां भी हैं जो आपकी छत के जगह के मुताबिक आपको बिजनेस (Business idea in hindi) ऑफर करती हैं.

टैरेस फार्मिंग कर बनाए इनकम

टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) का सीधा मतलब होता है छत पर खेती करना. अगर आपके घर में बड़ी छत है और ये आमतौर पर किसी काम नहीं आती. तो आप इसी से काफी पैसा कमा सकते हैं. आप छत में गमलों या पॉलीबैग में सब्जियों और फूलों के पौधे लगा सकते हैं.

इसके लिए आपको बड़े और गहरे बर्तन चुनने होंगे. आप छत पर ही खीरे, टमाटर, मूली, बीन्स, आलू, प्याद, लहसुन, मिर्च, लौकी और बैंगन जैसी सब्जियां उगा सकते हैं. आप ज्यादा पैदावार के लिए रेज्ड बेड बनाकर भी सब्जियां उगा सकते हैं.

छत पर सोलर पैनल लगवा करें कमाई

अगर आप अपने घर में सोलर पैनल (solar panel on roof top) लगवाएंगे तो इसके लिए पहले तो आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी. दूसरी बात ये कि आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगी. इसके बाद अतिरिक्त बनी हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक इससे हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

मोबाइल टावर से का सकते है कमाई

यदि आपके घर की छत खाली है और आपके पास समय भी कम होता है किसी और मेहनत के लिए. तो आप इसे मोबाइल कंपनियों को किराए (Rent to mobile companies) पर भी दे सकते हैं. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेना होता है.

आप घर में मोबाइल टावर लगवाने के लिए मोबाइल कंपनियां या टावर ऑपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. लग जाने के बाद कंपनियां आपको हर महीने पैसे देती हैं. इससे छोटे शहरों में भी हर महीने 60,000 रुपये तक की कमाई हो जाती है.

होर्डिंग्स या बैनर लगवा का सकते है कमाई

यदि आपका घर शहर के किसी पॉपुलर इलाके में है या किसी ऐसी जगह पर है जहां से इसे दूर से देखा जा सकता है. तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स या बैनर लगवाकर भी पैसे कमा (Earn money by installing hoardings or banners) सकते हैं. इसका किराया लोकेशन के हिसाब से काफी हद तक निर्भर करता है. आपके इस काम के लिए ad एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.