दिल्ली में सस्ता घर: DDA की नई स्कीम में 12 लाख में फ्लैट, जानें कहाँ और कैसे

डीडीए जल्द ही एक साथ तीन- तीन आवासीय योजनाएं लांच करेगा। इनमें हर आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट शामिल रहेंगे।इस योजना में फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ पहले पाओ मोड के तहत होगा।

आपको बता दें कि इन फ्लैटस (DDA new housing scheme)की शुरुआती कीमत करीब ₹11।5 लाख होगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

इन इलाकों में किए जाएंगे फ्लैट ऑफर

अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला हैं। दरअसल, आपको बता दें कि इस हाउसिंग स्कीम के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में रियायती दरों पर एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स ऑफर(DDA flats price) किए जाएंगे। इसके तहत 39,573 फ्लैट ऑफर किए जाएंगे।

फ्लैटस की शुरूआती कीमत

हाउसींग स्कीम के बारे में डीडीए अधिकारियों ने कहा कि DDA की ‘सस्ता घर आवास योजना 2024’ में लगभग 34,000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे।

डीडीए सामान्य आवास योजना 2024 में जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला जैसे विभिन्न इलाकों में 5,400 एचआईजी, एमआईजी,(Delhi me itne rupey me milnge flats) एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल होंगे।

अधिकारियों ने कहा कि इन फ्लैट्स की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी और इन्हें पीछले साल के रेट पर बेचा जाएगा। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत लगभग ₹29 लाख होगी।

जानें कौन सी हैं तीसरी योजना

डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम, की तीसरी योजना है जिसमें ई-नीलामी के जरिए द्वारका सेक्टर 14, 16बी और 19बी में 173 एमआईजी, एचआईजी और हाई कैटेगरी के फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे, इनकी शुरुआती कीमत ₹1।28 करोड़ है।

आपको बता दें कि यह स्कीम( DDA housing scheme) इस महीने के आखिरी तक लॉन्च होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.