बजाज CNG मोटरसाइकिल का सस्ता वैरिएंट: फीचर्स, कीमत और माइलेज का हुआ खुलासा

देश और दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर मिडिल क्लास वालों के लिए ये मोटरसाइकिल बेहतरीन साबित हो रही है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस मोटरसाइकिल के सस्ते वैरिएंट पर काम कर रही है।

इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट म्यूल के दौरान ये काफी हद तक छुपा हुआ रहा। इसकी हेडलाइट के लिए एक नया ब्रैकेट देखा जा सकता है जो मौजूदा फ्रीडम पर LED हेडलाइट के बजाय एक हैलोजन यूनिट प्रतीत होता है। इससे लग रहा है कि इसकी कीमत कम होगी।

टेस्टिंग के दौरान दिखने वाले मॉडल में टेलीस्कोपिक फोर्क के चारों तरफ दिखाई नहीं दिए। इसमें सिंपल और सस्ते फोर्क गेटर्स हैं। फ्रंट मड गार्ड भी डिजाइन में बहुत सिंपल हैं। इक्यूपमेंट के मामले में बाइक में एक बुनियादी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होना चाहिए। इसमें कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होनी चाहिए।

बाइक में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक हैं। यहां तक ​​कि टायर भी मौजूदा बाइक के टायरों से अलग दिखते हैं। अन्य बदलावों में एक्सटेंडेट टायर हगर शामिल है, जो बारिश के पानी को पीछे के पहिए से ऊपर आने से रोकने में ज्यादा प्रभावी है।

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.