August 2024 में बैंक की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर, राखी, जन्माष्टमी सहित सभी त्योहारों की जानकारी

Bank Holiday in August 2024. : क्या हो जब आपको बैंकिंग से जरूरी कुछ काम है। हालांकि यहां पर बैंक बंद हो तो आपको इस असुविधा से बचने के लिए हम यहां पर महत्वपूर्ण जानकारी लाए हैं।

जिससे अगस्त का महीना शुरू हो गया है तो अगस्त में पड़ने वाले कुछ त्यौहार की वजह से कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिससे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिससे आप यहां पर जरूरी जानकारी जान सकते हैं।

दरअसल अगस्त 2024  में कुल बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। जिसमें रविवार और दूसरा चौथा शनिवार भी शामिल है। लेकिन लोगों के लिए ध्यान देने वाली बातें है कि पहले से ही त्यौहार और वीकेंड की छुट्टियों की लिस्ट मिल जाने से लोगों को अपने काम को प्लानिंग करने में सहूलियत हो जाती है।

जिससे छुट्टी वाले दिन लोग बैंक ना जाने के बजाय सरकारी ऑफिस की छुट्टी होकर घूमने या फिर ऐसे कई जरूरी काम के लिए प्लान कर लेते हैं।

ये रहीAugust 2024 Bank Holidays List

अगर आप भी त्योहार और वीकेंड की छुट्टियों के वजह से कोई खास काम का प्लान कर रहे हैं, तो छुट्टियों की पूरी लिस्ट के साथ यहां पर हम आपके लिए जानकारी दे रहे हैं। जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी की गई  बैंकों की छुट्टी लिस्ट जारी की गई है।

  • 3 अगस्त: केर पूजा (अगरतला में)
  • 4 अगस्त: रविवार
  • 8 अगस्त: तेंदोंग लो रम फात (गंगटोक में)
  • 10 अगस्त: दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त: रविवार
  • 13 अगस्त: देशभक्त दिवस (इम्फाल में)
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (सभी शहरों में)
  • 18 अगस्त: रविवार
  • 19 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी शहरों में)
  • 20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती (सभी शहरों में)
  • 25 अगस्त: रविवार
  • 26 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी शहरों में)
  • 31 अगस्त: चौथा शनिवार

दरअसल इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने बैंक से जुड़े काम पहले ही कर लें, जिससे कोई जरुरी काम अटक जाए, जिससे आप किसी बड़े या जरुरी काम के लिए असुविधा से बचा जा सके। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है, कि आप पैसे लेनदेन यूपीआई या नेटबैकिंग से कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.