लखनऊ में 2387 एकड़ में 3 नई टाउनशिप का निर्माण, 3 लाख परिवारों को मिलेगा सपनों का घर

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद राजधानी में 6856 एकड़ में तीन और नयी आवासीय योजनाएं विकसित करेगा। इन योजनाओं को तीन वर्ष में लांच कर दिया जाएगा। इनके विकास पर आवास विकाय लगभग 3500 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

2093 एकड़ की एक आवासीय योजना को पहले मंजूरी मिली थी। इस तरह चारों योजनाएं लगभग 8949 एकड़ में विकसित होंगी। इन योजनाओं में तीन लाख से अधिक लोगों को आशियाना मिलेगा।कालोनियां लगभग 15 लाख की आबादी को ध्यान में विकसित होंगी।

कालोनियों को चार लेन सड़क, फ्लाईओवर तथा अण्डर पास से अयोध्या रोड, सुल्तानपुर रोड, प्रयागराज रोड, किसान पथा तथा शहीद पथ से जोड़ा जाएगा। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई आवास विकास की बोर्ड बैठक में इन तीनों योजनाओं के विकास की भी मंजूरी मिल गयी।

आवास विकास परिषद की इन चारों योजनाओं के विकास से आने वाले दिनों में लखनऊ ही नहीं आस पास के जिलों के लोगों की आवासीय समस्याएं दूर होंगी। भले ही यह कालोनियां लखनऊ में विकसित होंगी लेकिन इसका फायदा रायबरेली, बाराबंकी तथा अयोध्या के निवासियों को भी मिलेगा।

खास बात यह है कि इस योजना को सभी प्रमुख मार्गों से चार लेन सड़क, फ्लाईओवर, अण्डर पास से जोड़ा जाएगा। यह सभी कालोनियां आपस में एक दूसरे से जुड़ी रहेंगी। इनके बीच की आपस की कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी होगी।

2387 एकड़ में विकसित होगी योजना संख्या दो

भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या दो मोहनलालगंज 2387.620 एकड़ में विकसित की जाएगी। इस योजना के लिए मोहारी कला, भटवारा, रकीबाबाद, सोनई कजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, पहाड़ नगर टिकरिया तथा माढ़मऊ कला की जमीन ली जाएगी।

योजना की जमीन के अर्जन तथा विकास पर लगभग 9985.37 करोड़ रुपए खर्च होगा। यह योजना मोहनलाल-गोसाईगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 बी, किसान पथ तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तीन किलोमीटर की दूरी पर होगी। 

1192.450 एकड़ में विकसित होगी योजना संख्या तीन

भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या तीन मोहनलालगंज करीब 1192.450 एकड़ में विकसित होगी। इस योजना का विकास देहरामऊ, पहासा, बेली, सिथौली कला, शिवलर तथा हबुआपुर की जमीन पर किया जाएगा।

केवल इसके विकास पर लगभग 5500 करोड़ रुपए खर्च होगा। इस योजना में आ रही एलडीए की जमीन को छोड़कर बाकी जमीन पर आवास विकास अपनी कालोनी विकसित करेगा। 

3276.605 एकड़ में विकसित होगी योजना संख्या चार

भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या चार मोहनलालगंज कुल 3276.605 एकड़ में विकसित होगी। इस योजना के विकास के लिए बक्कास, मस्तेमऊ, मलूकपुर ढकवा, दुलार मऊ, चौरहिया, चौरासी, नूरपुर बेहटा, माढरमऊ खुर्द, माढरमऊ कला तथा चक कंजेहरा की जमीन ली जाएगी।

यह योजना अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम से 200 मीटर दूर सीजी सिटी से लगी हुई है। सुल्तानपुर रोड शारदा नहर किसान पथ से भी सटी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से इसकी दूरी केवल 1.50 किलोमीटर है।

 पूर्व में स्वीकृत हो चुकी है 2093 एकड़ की योजना संख्या एक

आवास विकास की यह योजना संख्या एक 2093 एकड़ यानी 844 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी। प्रस्तावित योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से केवल 1 किलोमीटर दूरी पर है। जबकि सुल्तानपुर रोड से दूरी 1.5 किलोमीटर है।

मोहनलालगंज तहसील से इसकी दूरी 8 किलोमीटर है। इस योजना के लिए चांद सराय, कासिमपुर बीरूहा, हबुआपुर, मौसम नगर, सठवारा, सिद्धपुर, भटवारा, पहाड़ नगर टिकरिया, कबीरपुर, मगहुआ व अन्य भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि बोर्ड ने आवास विकास की तीन नयी प्रस्तावित आवासीय योजनाओं को मंजूरी दे दी। इन तीनों के अलावा एक योजना को पहले मंजूरी मिली थी।

इन चारों योजनाओं में आवास विकास कुल 8949 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर रहा है। इन योजनाओं को तीन वर्षों के भीतर लांच कर दिया जाएगा। इनके विकास पर 3500 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद धारा 28 की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.