DA Hike Update: कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, डीए में हुई भारी बढ़ोतरी

लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्य कर्मचारियों की भी किस्मत चमकने लगी है, जिनके लिए सरकारें खजाने का पिटारा खोले हुए हुए हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 4 फीसदी का ऐलान कर दिया गया है, जो किसी बड़े तोहफे की है।

बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी कर दिया गया है। अब तक कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा था। इस डीए का फायदा पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों को मिल सकेगा। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने यह बड़ा फैसला लिया है, जिससे कई लाख कर्मचारियों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।

बढ़ा हुआ डीए अब 1 अप्रैल से लागू माना जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है। राज्यपाल की मंजूरी भी पूरी तरह से मिल गई है, जो महंगाई में किसी तरह की बूस्टर डोज की तरह होगी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने लिए यह बड़े फैसले

डीए बढ़ाने के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्ज ने गरीब परिवारों को दैनिक वेतनभओगी मजदूरों के लिए दैनिक मजदूरी की दर वित्त विभाग के ज्ञापन के मुताबिक, निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही बीते साल 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सीएम ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए तगड़ा ऐलान किया था।

कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी डीए बढ़ाने की घोषणा की थी घोषणा के बाद नए साल के पहले हफ्तें में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए की अधिसूचना भी जारी की गई थी।

4 फीसदी डीए बढ़ने के लिए पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों की सैलरी में ठीक-ठाक इजाफा देखने को मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30 हजार रुपये है तो 4 फीसदी डीए जोड़कर 1200 रुपये महीना का इजाफा होगा। इस हिसाब हर साल 14 हजार से ज्यादा बढ़कर आएंगे।

सिक्किम सरकार ने भी किया तगड़ा ऐलान

सिक्किम सरकार ने 1 जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है। सिक्किम सरकार ने भी डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

यह फैसला सोमवार शाम (10 जून 2024) को दूसरी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया है। यहां सीएम मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बैठक की अध्यक्षता में बड़ा फैसला लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.