यूनियन बैंक की 333 दिन की FD में ₹3,33,333 जमा करें और मेच्योरिटी पर कमाएं बड़ा मुनाफा

Union Bank  333 Days FD Interest Rate : अगर आप निवेश करने के लिए कोई फिक्स्ड डिपॉजिट सर्च कर रहे हैं। और यह भी चाहते हैं कि बैंक के द्वारा यहां पर ऐसी स्कीम संचालित की जा रही हो जो स्पेशल कैटिगरी के अंतर्गत आती हो तो आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बड़ा मौका दे रहा है।

बैंक अपने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट के स्कीम पर जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि यूनियन बैंक आफ इंडिया ने हाल ही में एफडी स्कीम जमा पर अपनी ब्याज दरों में अपडेट किया है।

 बैंक के अक्सर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऐसी बचत योजना या फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों को अपडेट करते रहती हैं।

हाल ही में यूनियन बैंक आफ इंडिया ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर को अपडेट किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने यहां सावधि जमा  333 दिन की अवधि की सावधि जमा पर 7.4 प्रतिशत की विशेष ब्याज प्रदान कर रहा है।

जिससे लोग बैंक में एफडी के तहत निवेश कर रहे हैं।तो वही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 333 दिनों की एक स्पेशल एफडी स्कीम है, आम नागरिकोंर को 7.4 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं, अगर कोई यहां पर 3,33,333 रुपए निवेश करता हैं, जिससे यहां पर कैसे मोटा फंड मिल सकता है।

₹3,33,333 निवेश पर मिल रहा इतनी बड़ी रकम

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने 399 दिन की अवधि वाली सावधि जमा पर आम नागरिकों को 7.25% प्रति वर्ष ब्याज सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दे रहा है।

जिससे यहां पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कि 333 दिनों की इस खास एफडी स्कीम आम नागरिक ₹3,33,333 जमा करते हैं तो ब्याज के तौर पर ₹23,392 मिलेगें तो वही अगर यहां पर कोई सीनियर सिटीजन ₹3,33,333 जमा करते हैं, तो ब्याज के ₹25,015 मिलेंगे।

यहां पर जान लें अन्य अवधि पर ब्याज दरें

यूनियन बैंक 399 दिन की अवधि वाली एफडी पर आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दे रहा है, तो वही  399 दिन की अवधि वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज  मिल रहा है।

अगर कोई ग्राहक यहां पर 181 दिनों से 332 दिनों की एफडी कराता हैं, तो, तो ब्याज दर 6.35 प्रतिशत होती है। और 121-180 अवधि की एफडी पर बैंक 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.