क्या आप चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट हमेशा भरा रहे? तो आज से ही अपनाना शुरू कर दे ये मंत्र

Money Saving Tips 2024 : एक समय था जब नौकरी पेशा करने वाले लोगों के खर्चे सीमित थे। लेकिन आधुनिक लाइफस्टाइल के चलते अब जैसे ही लोगों की सैलरी आई है तो उधर से खर्चों की लंबी लिस्ट से पैसे किस तरह बैंक खाते में निकल जाता है।

यह किसी को पता नहीं चलता है। खासकर मध्यम वर्ग आय वाले लोगों को कई प्रकार के खर्च होते हैं। जो अमूमन बैंक खाता खाली ही कर देते हैं। हालांकि अगर आप की भी छोटी सैलरी है तो परेशान ना हो कुछ जरूरी टिप्स जानकर आप सैलरी से ही मोटा फंड जमा कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको खास तौर पर ऐसे कई टिप्स अपनाने होंगे। जो बड़े काम के साबित होने वाले हैं।

जरूर से करें सैलरी का कुछ हिस्सा सेव

खर्चे लोगों की आदत में शामिल हो जाते हैं। जिससे पैसा जल्दी उड़ा देते हैं। लेकिन चाणक्य नीति भी कहती है कि पैसे इंसान को सबसे बड़ा मित्र है जो मुसीबत में काम आने वाला सब सच्चा साथी बनकर उभरता है। जिससे आपको भी सेविंग की हर हालत में आदत बनानी चाहिए।

 इस फाइनेंशियल रूल से करें पैसे की बचत

अगर आप कुछ भी कमाते हैं, तो निवेश के जरिए पैसों की बचत कर सकते हैं। आप के लिए कई स्कीम में पोस्ट ऑफिस और बैंक में आपको प्लान मिलते हैं। जो आपकी बचत की जर्नी को अच्छे स्तर पर बढ़ा सकते हैं।

अगर आप इस फाइनेंशियल रूल के हिसाब सेविंग करते हैं तो मोटा फंड बना सकते है। इस निमय के अनुसार एक कामगार व्यक्ति अपनी कमाई का कम से कम 20% हिस्सा हर हाल में निवेश करें।

कम खर्च के साथ समय पर करें बिल पेमेंट

आज के समय में लोगो के पास में पैसा का फ्लो इतना बढ़ गया हैं कि पर्सनल लोन, और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं हैं। जिससे नए नौकरी करने वाले लोग बिना सोचे समझे इनका इस्‍तेमाल करते हैं और कई बार बेवजह खुद पर लोड बढ़ा लेते हैं, ऐसे में कम खर्च के साथ समय पर बिल पेमेंट करें, जिससे अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा।

हैसियत से ज्यादा ना बढ़ाए खर्च

लोग दिखावे में आकर खर्च करते रहते है, जिससे आप अगर दूसरों को देखकर महंगे ब्रांड के कपड़े की शॉपिंग करते हैं कोआपके खर्च को बढ़ाएगा, जिससे आप कम खर्च में सस्‍ते ब्रांड्स की खोज करनी चाहिए जिससे लग्जरी ब्रांड्स में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.