डुकाटी ने भारत में अपनी हाइपरमोटर्ड 950 SP (Ducati Hypermotard 950 SP) मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE और सिंगल-सिलेंडर हाइपरमोटर्ड मोनो 698 के बाद यह भारत में तीसरी हाइपरमोटर्ड बाइक है।
हाइपरमोटर्ड 950 SP को आगे और पीछे एडजेस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस मोटरसाइकिल को आप कंपनी की वेबसाइट या डीलरिशप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
मार्चेसिनी फोर्ज्ड व्हील के साथ इसका वजन 2 किलोग्राम तक कम हो गया है। 950 SP ग्राफिक्स और मार्चेसिनी व्हील पर अलग डिजाइन के अलावा देखने में 950 RVE मॉडल के समान है। इसमें LED DRL के साथ छोटा LED हेडलैंप, सीट के नीचे डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट मिलती हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में फोर-पिस्टन और पीछे टू-पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स का इस्तेमाल किया गया है।
इस मोटरसाइकिल में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5-लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें सीट की ऊंचाई 890mm है, जो RVE मॉडल से 20mm अधिक है। इस मोटरसाइकिल में राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाइपरमोटर्ड 950 SP में RVE मॉडल के पिरेली रोसो 3S टायर की बजाय पिरेली सुपरकोर्सा SP टायर मिलते हैं।
अब बात करें इसके इंजन की तो डुकाटी की इस बाइक में 937cc, लिक्विड-कूल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 114hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपए है। जो RVE मॉडल से 3.45 लाख रुपए ज्यादा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा ZX 10 R, सुजुकी हायाबुसा और कावासाकी Z900RS से होता है।