बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर? हां, TVS iQube के साथ है मुमकिन

TVS iQube Price: क्या आप कॉलेज या फिर ऑफिस से आने जाने के लिए कोई धांसू साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे है, तो TVS iQube आपके लिए एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। क्यूंकि इस E Scooter पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 100km का रेंज भी देखने को मिल जाता है। चलिए TVS iQube Price, Battery साथ ही इसके सभी Features के बारे में जानत है। 

TVS iQube Price 

TVS iQube एक बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को कई मामले में भारी टक्कर देता है। TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 5 वेरिएंट साथ ही सभी वेरिएंट में कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। TVS iQube Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹94,999 है। यदि आप कोई पावरफुल साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो यह बेस्ट विकल्प है। 

TVS iQube Battery 

TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें किफायती कीमत में काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर हम TVS iQube Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट पर 5.1kWh का बैटरी और वहीं बेस वेरिएंट पर TVS के तरफ से हमें 2.1kWh का बढ़ा सा बैटरी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिर्फ बढ़ा सा बैटरी ही नहीं बल्कि 100km का रेंज भी देखने को मिलता है। 

TVS iQube Design 

TVS iQube के इस इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ दमदार Performance और 100km का रेंज ही नहीं बल्कि काफी स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, और लड़का लड़की दोनों के लिए ही यह स्कूटर एक बेस्ट विकल्प है। हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और बढ़ा सा बूट स्पेस देखने को मिलता है। 

TVS iQube Features 

TVS iQube के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें स्टाइलिश डिजाइन, दमदार Performance के साथ कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। TVS iQube Features की यदि बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें TVS के तरफ से कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाते है।

फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर पर स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, बढ़ा सा बूट स्पेस, TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, क्रैश अलर्ट, SMS साथ ही Call अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.