1 सितंबर से सब बदल जाएगा! LPG से आधार तक, जानिए कैसे

अगस्त का महीना समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में नए महीने से कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधे असर डालते हैं। सितंबर महीने से भी ऐसे ही कुछ खास बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे।

इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Update) के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं। साथ ही महंगाई भत्ते (DA hike news) को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए खास ऐलान हो सकते हैं। आइए जानते हैं सितंबर महीने में कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं और इसका आपकी जेब पर कितना असर होगा? 

LPG सिलेंडर के दाम

अक्सर देखा जाता है कि हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव देखा जाता है। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर (LPG gas cylinder price hike) के दाम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई में इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई थी। 

ATF और CNG-PNG के रेट

LPG Cylinder के कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG latest update) के दाम में भी संशोधन करती हैं। इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।

फर्जी कॉल से जुड़ा नियम

एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। इसके लिए ट्राई (TRAI Rules change) ने एक सख्त गाइडलाइन जारी की है।

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज (telecom companies) से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।

इससे उम्मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी। 

क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

1 सितंबर से HDFC Bank यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय करने जा रहा है, जिसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक (HDFC bank credit card)  ही पा सकते हैं।

थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा। सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा। पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, एक बदलाव-1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (credit card rule change) करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

महंगाई भत्ता

सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों (dearness allowance) के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है।

अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी दिया जा रहा है, जबकि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा। 

फ्री आधार कार्ड अपडेट

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे। 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट (free aadhar card Update) करने के लिए शुल्क देना होगा।

हालांकि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.