बैंकों के बीच बढ़ रही तेजी से प्रतिस्पर्धा के बीच डेबिट कार्ड पर अब ज्यादा फीचर दिए जा रहा है, यहां पर डेबिट कार्ड पर कैश विड्रोल लिमिट, फ्री एटीएम विड्रोल, डेली शॉपिंग लिमिट, एयरपोर्ट के लाउंज फ्री एक्सेस जैसे बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
अक्सर हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह जानकारी जबरदस्त हो सकती है, आने वाले समय में आप इन डेबिट कार्ड को बैंकों से ले सकते हैं। जिससे भरपूर लाभ उठा सकें।
एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई कई कार्ड ऑफर कर रही है, जिससे यहां पर एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Platinum International Debit Card) भी है, जिसका साालाना चार्ज 250 रुपये है।
बैंक इस कार्ड पर एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस की सुविधा दे रही हैं, हालांकि यह सुविधा कितनी बार के लिए होगी नेटवर्क प्रोवाइडर के आधार मिलती है।
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) जो बिना किसी वार्षिक शुल्क के मिल रहा है। घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 4 एक्सेस की सुविधा मिलती है। यहां पर कार्डहोल्डर इस बेनिफिट को एक साल 4 बार उठा सकते हैं।
एचडीएफसी ईजीशॉप प्लेटिनम डेबिट कार्ड
एचडीएफसी ईजीशॉप प्लेटिनम डेबिट कार्ड (HDFC EasyShop Platinum Debit Card ) भी बिना किसी एन्युअल चार्ज मिल रहा है, जिससेकार्डहोल्डर को हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 2 एक्सेस शामिल है।
एक्सिस बैंक प्रेस्टीज डेबिट कार्ड
एक्सिस बैंक के Axis Bank Prestige Debit Card का एन्युअल चार्ज 500 रुपये है, जिससे यहां पर एक्सिस बैंक ग्राहकों हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 1 एक्सेस की सुविधा दे रही है।
यस प्रॉस्पेरिटी प्लैटिनम डेबिट कार्ड
यस बैंक इस यस प्रॉस्पेरिटी प्लैटिनम डेबिट कार्ड ( YES Prosperity Platinum Debit Card ) के लिए एन्युअल चार्ज 599 रुपये कर रही है, जिसमें आप हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 1 एक्सेस की सुविधा ले सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक कोरल पेवेव कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक कोरल पेवेव कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (ICICI Bank Coral Paywave Contactless Debit Card) पर हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 2 एक्सेस की सुविधा मिल रही है, जिससे यहां पर कार्ड पर सालाना 599 रुपये की कीमत लग रही है।
आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो डेबिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो डेबिट कार्ड (ICICI Bank Sapphiro Debit Card) पर हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 4 एक्सेस की सुविधा हासिल है, जिससे यहां पर बैंक का कार्ड पर का एन्युअल चार्ज 1,499 रुपये है।
कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर डेबिट कार्ड
कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Kotak Privy League Signature Debit Card ) पर हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 1 एक्सेस की सुविधा मिलती है, जिससे यहां पर बैंक आप के एन्युअल चार्ज 750 रुपये ले रहा है।