Free Solar Rooftop Yojana 2024: सौर ऊर्जा से करें बिजली बिलों में कटौती, सरकार दे रही है 60% तक की सब्सिडी

Free Solar Rooftop Yojana 2024 : केंद्र सरकार के जरिए लोगों को लाभान्वित करने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम को शुरु किया गया है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव के पहले जारी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिए पूरे देश भर के लोगों के लिए फ्री सोलर रूफटॉप स्कीम को शुरु करने का निर्णय लिया गया था।

आपको बता दें इसी साल केंद्र सरकार के द्वारा गरीब लोगों और मिडिल क्लास को लाभान्वित करने के लिए पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम को शुरु किया गया था।

इस योजना के तहत लोगों को फ्री सैलर पैनल दिए गए हैं। आप भी सरकार की इस स्कीम में आवेदन कर 60 फीसदी की सब्सिडी पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

आपको बता दें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले रूफटॉप सोलर पैनल गरीब परिवार एवं इच्छुक परिवार के घरों की छतों पर लगाएं जाएंगे। जिसके जरिए से घर में इस्तेाल होने वाली बिजली बनेगी।

इससे बिजली कनेक्शन की चिंता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और आ रहा बिल जीरो हो जाएगा। आपको बता दें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत 60 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है।

इस सब्सिडी पर आप 1 किलोवाट से लेकर 3 किलो वाट तक सोलर पैनल प्राप्त कर सकते हैं एवं इनको अपने घरों की छतों पर लगाकर जरूरत के मुताबिक बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल लग जाने के बाद आम नागरिक की सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली बिजली पर डिपेंड खत्म हो जाएगी।

फ्री सोलर रूफटॉप स्कीम की पात्रता

मुफ्त सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत सिर्फ देश के मूल निवासी परिवार ही अप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने वाले लोगों की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। आवेदक ने किसी भी प्रकार की सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ न लिया हो।

वहीं आवेदन करने वाले की सालाना इनकम 3 लाख से कम होनी चाहिए। इस स्कीम के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म को जमा करने वाले शख्स के पास बैंक खाता जरुर होना चाहिए।

फ्री सोलर रुफटॉप पैनल योजना में जरुरी दस्तावेज

इस स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेजो के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि शामिल हैं।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम सूर्य मुफ्त बिजली स्कीम की ऑफिशिल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इसके बाद होम पेज खुलेगा और आपको अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगीं।

आप इसमें 1 किलोवाट से लेकर 2 किलोवाट तक सोलर पैनल का चुनाव कर सकते हैं।

इसके बाद आपको अपने राज्य, जिले, तहसील, ग्राम पंचायत आदि की डिटेल देनी होगी।

इस तरह से आप इस स्कीम के तहत ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।

सफलतापूर्वक अप्लीकेशन जमा हो जाने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए।

आवेदन फॉर्म फिल हो जाने के बाद विभाग के द्वारा अप्लीकेशन फॉर्म की जांच जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.