SSY account : जैसे ही बेटी का जन्म होता है तो माता-पिता को उसके भविष्य को लेकर चिंता सताने लगती है। लेकिन अगर बेटी के पैदा होते ही फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें तो माता-पिता की काफी सारी समस्याएं दूर हो जाती है।
बेटी जैसी ही बड़ी होती हैं उसके पास इतना पैसा हो जाता है तो कोई भी काम नहीं रुकेगा। बेटी के आने वाले कल को शानदार बनान का सीधा सा उद्देश्य सरकार एसएसवाई स्कीम के तहत कर रही है। ये एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है। जिसको खास तौर पर बेटियों के नाम से ओपन किया गया है।
आपको बता दें इस स्कीम में बेटी के लिए 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। आपके निवेश के हिसाब से बेटी के लिए पूंजी जमा करनी होती है।
21 साल होने पर ये स्कीम मैच्योर हो जाकी है। अगर बेटी की आयु 10 साल से कम है तो आप बेटी के नाम पर खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं 21 साल तक होने पर 70 लाख रुपये प्राप्त हो सकते हैं।
जानें विस्तार से।ऐसे बेटी के पास होंगे 70 लाख रुपये
अगर आप बेटी के नाम पर हर साल डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको मंथली निवेश करने के लिए 12500 रुपये की सेविंग करनी होगी। 15 सालों में आप कुल 22 लाख 50 हजार रुपये का निवेश करेंगे।
मौजूदा समय में इस स्कीम में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त हो रहा है। 21 साल की मैच्योरिटी के समय 46 लाख से भी ज्यादा की रकम प्राप्त होगी। इस हिसाब से पूरा 70 लाख का फंड तैयार हो जाता है।
ये रकम निवेश की रकम से तीन गुना है। अगर जन्म के साथ में बेटी के नाम पर खाता ओपन करते हैं तो 21 साल की आयु तक करीब 70 लाख रुपये की मालकिन बन जाएगी।
वहीं अगर माता-पिता बेटी के नाम पर सालाना 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मंथली 8334 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे में 15 सालों में आपका कुल निवेश 15 लाख रुपये का होगा।
21 साल के बाद रिटर्न में 31 लाख 18 हजार 385 रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार से आपको निवेश की गई रकम और ब्याज की रकम को मिलाकर 46 लाख 18 हजार 385 रुपये प्राप्त होंगे।
इस साल निवेश शुरु करने पर कब मिलेगा पैसा
अगर आप बेटी के नाम से इसी साल निवेश शुरु करते हैं तो 2045 तक ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी। यानि कि आपको इस स्कीम में निवेश किया गया सारा पैसा 2045 में मिल जाएगा। एसएसवाई स्कीम की खास बात ये है कि इसमें निवेशकों को बेनिफिट मिलता है।
इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत निवेशकों को टैक्स बेनिफिट प्राप्त होता है। एसएसवाई खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में ओपन करा सकते हैं।