बुजर्गों के लिए सुनहरा अवसर! ₹1 लाख निवेश पर उम्रभर ₹1 लाख पेंशन, जानिए कैसे

LIC New Jeevan Shanti Plan : आज के समय में हर जगह पैसा का जरुरत होती है, जिससे लोग अपने आर्थिक संपन्नता के लिए क्या  नहीं क्या जतन करते हैं, जिससे आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो यहां पर एक बुढ़ापे में कमाई वाली स्की की जानकारी दे रहे हैं, तो एक से बढ़कर लाभ दे रही है।

यदि आप उनमें से हैं, जो ऐसी ऑप्सन वाली स्कीम को सर्च कर रहे हैं, जिसमें आप हर साल 1,00,000 रुपये की पेंशन मिले तो आप सटीक खबर पढ़ रहे है। एलआईसी (LIC) की ओर से कई प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जो उम्रभर पेंशन की गारंटी देते हैं।

इनमें एक पॉपुलर स्कीम है एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Plan) जिसमें एक बार पैसे लगाकर लोग बेफ्रिक हो जाते है। यहां पर इस खास और पॉपूलर स्कीम की जानकारी दे रहे है।

काफी जबरदस्त है LIC New Jeevan Shanti Plan

दरअसल आप को बता दें कि रिटायरमेंट प्लान में एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Plan) पॉपुलर हैं, जो रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल कॉडिशन को अच्छीरखने के लिए खासतौर पर पेश किए गए हैं।

यहां पर एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) में सिर्फ सिंगल प्रीमियम प्लान मिल रहा है एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है। आप हर साल 1,00,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

ऐसे हो रहा 1,02,850 रुपये की पेंशन इंतजाम

इस पॉलसी को खरीदने पर आप को हर साल आपको 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। इसे छह महीने में या फिर हर महीने भी ले सकते हैं।

हालंकि यहां पर आप को 55 की आयु में  एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) में अगर कोई  LIC New Jeevan Shanti प्लान को खरीदते है तो इस समय 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करना होगा।

फिर पांच साल के लिए ये निवेश होल्ड रहेगा जिससे 60 साल के बाद से हर साल आपको 1,02,850 रुपये की पेंशन इंतजाम हो जाएगा।

जानिए इस पेंशन पॉलिसी की खास बातें

LIC की इस पेंशन पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक वाले लोग निवेश करने योग्य है। बता दें कि एलआईस की यह एक एन्युटी प्लान है और इसे खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्स्ड करा सकते हैं।

गारंटेड पेंशन के साथ ही जो अन्य लाभ मिलते हैं, उनमें डेथ कवर भी शामिल है। हालांकि योजना का खरीदने से पहले आप जरुरी जानकारी को पढ़ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.