बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, सरकार की इन 3 योजनाओं का उठाएं फायदा

सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आज हम बात कर रहे हैं बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (govt schemes for youth)और पीएम स्वनिधि योजना के बारे में।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

मोदी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को शुरू किया था ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाता है। ये लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए दिया जाता है।

मानलों कि अगर आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और आपके पास अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है, तो सरकार की इस स्कीम के जरिए आप पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से ये योजना जुलाई 2015 में शुरू की गई थी। इसे प्रधानमंत्री यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को तमाम क्षेत्रों में फ्री ट्रेनिंग देकर उनको रोजगार के योग्य बनाया जाता है। इस योजना के तहत ट्रेनिंग नि:शुल्क होती है।

ट्रेनिंग के दिनों में सहायता राशि के साथ युवाओं को सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसे दिखाकर प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त की जा सकती है या फिर इस सर्टिफिकेट की सहायता से युवा खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

जानें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में 

आपको बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत(Benefits of PM Svanidhi scheme)सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को 50,000 रुपए तक का लोन देती है। ये लोन कोलैट्रल फ्री होता है यानी इसके लिए वेंडर्स को बैंक के पास कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।

स्ट्रीट वेंडर्स को उनके रोजगार को बढ़ाने और उनकी आय में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार ने ये योजना शुरू की थी। 

लोन लेने का प्रोसेस

पीएम स्वनिधि योजना के तहत के तहत लोन तीन बार में मिलता है। रकम को 12 महीने में लौटाना होता है। बिजनेस शुरू करने के लिए इस स्कीम के तहत पहली बार में 10,000 रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई किया जाता है। अगर समय से पैसा चुका दिया, तो वेंडर्स(pm svanidhi loan apply online) दोगुनी रकम यानी 20,000 रुपए तक के लोन के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं और तीसरी बार में वे 50,000 रुपए तक लोन ले सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.