कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मारुति ने देश की सबसे सस्ती कार को किया टैक्स फ्री

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो K10 एंट्री लेवल कार है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। हालांकि, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

सिविल शोरूम पर ऑल्टो K10 STD 1L 5MT की एक्स-शोरूम कीमत 399,000 रुपए है। जबकि CSD एक्स-शोरूम पर इसकी कीमत 325,220 रुपए है। वहीं, इसके VXI + 1L AGS की एक्स-शोरूम कीमत 580,000 रुपए है। जबकि CSD एक्स-शोरूम पर इसकी कीमत 481,287 रुपए है। यानी यहां से 98,713 रुपए तक का टैक्स बचाया जा सकता है। चलिए आपके इसके सभी वैरिएंट की CSD कीमतें बताते हैं।

बात करें ऑल्टो K10 STD 1L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 399,000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 325,220 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 380,295 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64317 है।

बात करें ऑल्टो K10 LXI 1L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 483,500 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 400,101 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 464,376 है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64334 है।

बात करें ऑल्टो K10 VXI 1L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 504,000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 413,362 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 479,870 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU65267 है।

बात करें ऑल्टो K10 VXI + 1L 5 MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 533,000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 439,688 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 509,353 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU65260 है।

बात करें ऑल्टो K10 VXI 1L AGS वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 551,000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 454,803 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 526,428 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64080 है।

बात करें ऑल्टो K10 VXI + 1L AGS वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 580,000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 481,287 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 556,069 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64346 है।

ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 अपडेटेड Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

इस हैचबैक में न्यू-जेन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा। वहीं, इसके CNG ट्रिम का माइलेज 33.85 km/l है।

इस हैचबैक में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.